विज्ञापन
This Article is From May 07, 2013

भारतीय पुरुष टीम राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस के फाइनल में

युवा खिलाड़ी सौम्यजीत घोष के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की पुरुष टीम ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। महिला टीम को हालांकि कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: युवा खिलाड़ी सौम्यजीत घोष के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की पुरुष टीम ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। महिला टीम को हालांकि कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

भारत ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 3-2 से हराया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में सिंगापुर ने स्कॉटलैंड को पराजित करते हुए अपने लिए पदक पक्का किया। वर्ष 2009 में भी भारत और सिंगापुर की टीमें फाइनल में पहुंची थीं। इस टूर्नामेंट का आयोजन 2011 में नहीं हुआ था।

महिला वर्ग में भारत को हालांकि सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में 2-3 से हार मिली। इस टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

भारतीय टीम की कोच भवानी मुखर्जी ने कहा कि सीनियर खिलाड़ी शामिनी कुमारेशन द्वारा खुद को अहम मुकाबले के लिए अनुपलब्ध बताने के बाद वह सेमीफाइनल के लिए उपयुक्त टीम का चयन नहीं कर सकीं, जो हार का कारण बना।

पुरुष वर्ग में भी भारतीय इंग्लैंड के हाथों हारते दिख रहे थे लेकिन घोष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम एकल मुकाबले में जीत के साथ भारत को फाइनल में पहुंचाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय पुरुष टीम, राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस, Table Tennis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com