विज्ञापन

खालिस्तानी आतंकी, 10 लाख का इनाम... कौन है हरजीत सिंह लड्डी, जिसने कपिल शर्मा के कैफे पर कराई फायरिंग!

घटना के सामने आए वीडियो में एक व्यक्ति कार में बैठकर कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे की तरफ की कम से कम नौ गोलियां चलाता दिखाई दे रहा है. हरजीत सिंह लड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलियों के निशान साफ नजर आ रहे हैं.

  • कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे KAP'S CAFE पर फायरिंग की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी है.
  • हरजीत सिंह लड्डी एनआईए के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में शामिल है. उसके ऊपर कई हिंसक हमलों और टारगेट किलिंग के आरोप हैं.
  • कपिल शर्मा का कैफे कनाडा के सरे इलाके में है, जिसके ऊपर कम से कम नौ गोलियां चलाई गईं. यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है. यह कैप्स कैफे (KAP's CAFE) कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे इलाके हैं. कुछ दिन पहले ही इसका उद्घाटन हुआ था. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार में बैठा शख्स विंडो से कई राउंड फायरिंग करते नजर आ रहा है. जिस हरजीत सिंह लड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, वो आखिर है कौन, आइए बताते हैं. 

  • हरजीत सिंह लड्डी एनआईए के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादियों में से है. 
  • वह आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है.
  • हरजीत सिंह लड्डी पंजाब के नवांशहर में गरपधाना गांव का रहने वाला है.
  • टारगेट किलिंग के अलावा उस पर कई हिंसक हमले कराने का आरोप है. 
  • अप्रैल 2024 में वीएचपी नेता विकास प्रभाकर की हत्या का आरोप उसी पर है. 
  • एनआईए ने प्रभाकर की हत्या में लड्डी पर 10 लाख के इनाम घोषित कर रखा है.
  • हरजीत लड्डी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकी है.
  • यह खालिस्तान की मांग करने वाला सबसे पुराने और संगठित आतंकी संगठन है. 
  • बब्बर खालसा को गृह मंत्रालय ने यूएपीए के तहत आतंकी संगठन घोषित कर रखा है. 
  • यह आतंकी संगठन कनाडा और ब्रिटेन समेत कई देशों में सक्रिय है. 
  • हरजीत काफी समय पहले ही भारत छोड़कर भाग गया था. 
  • वह कनाडा में बैठकर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.
  • हरजीत आईएसआई के इशारे पर भारत के खिलाफ काम करता है. 
  • वह पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी है.

कपिल शर्मा से इसलिए है खफा

हरजीत सिंह लड्डी का दावा है कि कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले निहंग सिखों की ड्रेस का मजाक उड़ाया था. वह इसी बात से नाराज है. उसने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से बात करने की कोशिश की, लेकिन मैनेजर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो उसे कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग कराई. उसने यह भी धमकी दी है कि कपिल शर्मा ने अगर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो अंजाम इससे भी बुरा होगा.

कैफे पर चलीं कम से कम 9 गोलियां 

यह घटना कनाडा के समयानुसार बुधवार रात को हुई. सामने आए वीडियो में एक व्यक्ति कार में बैठकर कैफे की तरफ की कम से कम नौ गोलियां चलाता दिखाई दे रहा है. KAP'S CAFE का हाल ही में उद्घाटन किया गया था. यह कपिल शर्मा का पहला इंटरनेशनल रेस्टोरेंट प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. 

(इनपुट एजेंसियां)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com