प्रतीकात्मक फोटो
वालेंशिया:
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम चार देशों के आमंत्रण हाकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में बेल्जियम से 2-4 से हार गई. भारत ने पहले मैच में जर्मनी को 3-1 से हराया था. बुधवार रात खेले गए मैच में बेल्जियम ने पहले ही मिनट में गोल कर दिया जब उसे मिले पेनल्टी कोर्नर को विक्टर वेगनेज ने गोल में बदला. इसके बाद खेल की रफ्तार कुछ धीमी हो गई. भारत को चौथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन लोइच वान डोरेन ने गोल नहीं होने दिया.
भारत को दूसरा पेनल्टी कोर्नर 11वें मिनट में मिला जिस पर गोल करके हरमनप्रीत ने भारत को बराबरी दिलाई. पहले हॉफ में कई पेनल्टी कॉर्नर निकले लेकिन इनमें से एक भी गोल में नहीं बदला जा सका. दूसरे हॉफ में बेल्जियम ने आठवें मिनट में ही गोल कर दिया. फेब्रिस वान बोकरिज्क (49वां मिनट), अंतोइने किनो (56वां) और ग्रेगरी स्टोकब्रोक्स (57वां) ने गोल करके बेल्जियम को विशाल बढ़त दिला दी.
इसके बाद से बेल्जियम ने रक्षात्मक खेल दिखाया. अजय यादव ने 60वें मिनट में भारत के लिए एक गोल किया लेकिन इसके बाद भारत कोई गोल नहीं कर सका. भारत को कल स्पेन से खेलना है जबकि महिला टीम जर्मनी से खेलेगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत को दूसरा पेनल्टी कोर्नर 11वें मिनट में मिला जिस पर गोल करके हरमनप्रीत ने भारत को बराबरी दिलाई. पहले हॉफ में कई पेनल्टी कॉर्नर निकले लेकिन इनमें से एक भी गोल में नहीं बदला जा सका. दूसरे हॉफ में बेल्जियम ने आठवें मिनट में ही गोल कर दिया. फेब्रिस वान बोकरिज्क (49वां मिनट), अंतोइने किनो (56वां) और ग्रेगरी स्टोकब्रोक्स (57वां) ने गोल करके बेल्जियम को विशाल बढ़त दिला दी.
इसके बाद से बेल्जियम ने रक्षात्मक खेल दिखाया. अजय यादव ने 60वें मिनट में भारत के लिए एक गोल किया लेकिन इसके बाद भारत कोई गोल नहीं कर सका. भारत को कल स्पेन से खेलना है जबकि महिला टीम जर्मनी से खेलेगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम, इंडियन हॉकी टीम, हॉकी टूर्नामेंट, भारत बनाम बेल्जियम हॉकी मुकाबला, हरमनप्रीत, Indian Junior Men Hockey Team, Indian Hockey Team, Hockey Tournament, Indian Hockey Tour, Harmanpreet, India Vs Belgium