विज्ञापन
This Article is From May 29, 2017

भारतीय हॉकी टीम आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए जर्मनी रवाना हुई

मनप्रीत सिंह की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम आज तड़के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रवाना हुई.

भारतीय हॉकी टीम आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए जर्मनी रवाना हुई
मनप्रीत सिंह की कप्‍तानी में भारतीय टीम तीन देशों के टूर्नामेंट में जर्मनी और बेल्जियम से मैच खेलेगी (फाइल फोटो)
बेंगलुरू: अगले महीने होने वाले हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर निगाह लगाने वाली भारतीय टीम एक जून से जर्मनी में शुरू होने वाले तीन देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट के लिये आज रवाना हो गई. मनप्रीत सिंह की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम आज तड़के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से रवाना हुई. टीम यहां भारतीय खेल प्राधिकरण में दो हफ्ते के राष्ट्रीय शिविर में थी.

डसेलडोर्फ में होने वाले टूर्नामेंट भारतीय टीम जर्मनी और बेल्जियम के खिलाफ दो मैच खेलेगी. मनप्रीत ने रवाना होने से पहले कहा, ‘जर्मनी और बेल्जियम (दोनों रियो ओलिंपिक पदकधारी) जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने से हमें हीरो हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल (पुरुष) के लिए काफी मदद मिलेगी.’ उन्होंने कहा, ‘हम उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इससे हमारे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. इससे हमें अपने खेल में मामूली बदलाव करने का ज्यादा समय मिल जाएगा और हम अपनी गलतियों को सुधार लेंगे. हम अपने प्रदर्शन की समीक्षा करने में सक्षम होंगे और लंदन में बड़ी चुनौती के लिये तैयार रहेंगे.’

इस आमंत्रण टूर्नामेंट के बाद टीम हीरो हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल (पुरुष) के लिए नौ जून को लंदन पहुंचेगी, जहां वह ओलिंपिक स्वर्ण पदकधारी अर्जेंटीना और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अभ्‍यास मैच खेलेगी. चौबीस वर्षीय मनप्रीत ने कहा, ‘हम हमेशा अभ्‍यास मैचों को गंभीरता से लेते हैं क्योंकि इनमें अच्छा प्रदर्शन करने का मतलब है कि इससे टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हमें जरूरी लय मिल जाती है. हमें पिच के बारे में भी अंदाजा हो जाएगा जिससे हम पता चल जायेगा कि पेनल्टी कार्नर कैसे लें.’भारतीय टीम पहले मैच में 15 जून को स्‍कॉटलैंड से भिड़ेगी जिसके बाद पूल चरण में उसका मुकाबला 17 जून को कनाडा से, 18 जून को पाकिस्तान से और 20 जून को नीदरलैंड से होगा. उन्होंने कहा, ‘हम किसी एक टीम को हल्के में नहीं ले सकते और हमारा लक्ष्य जीत के साथ शुरुआत करके तीन अंक जुटाने का होगा.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com