विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2012

हॉकी टीम की लगातार पांचवीं हार, महेश्वरी ने भी किया निराश

भारतीय हॉकी टीम को ग्रुप बी के अपने अंतिम लीग मैच में बेल्जियम के हाथों 0-3 की शिकस्त के साथ लंदन ओलिंपिक खेलों में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम लीग चरण में एक भी अंक नहीं जुटा सकी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारतीय हॉकी टीम को ग्रुप बी के अपने अंतिम लीग मैच में बेल्जियम के हाथों 0-3 की शिकस्त के साथ लंदन ओलिंपिक खेलों में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम लीग चरण में एक भी अंक नहीं जुटा सकी। इसके अलावा रंजीत महेश्वरी और मुक्केबाजी में पदक के दावेदार विजेंदर सिंह भी अपनी अपनी स्पर्धाओं से बाहर हो गए।

माइक नोब्स की हॉकी टीम लीग चरण के बाद एक भी अंक नहीं जुटा सकी और अपने ग्रुप में अंतिम स्थान पर रही।

आठ बार की चैम्पियन टीम भारत को बीजिंग ओलिंपिक 2008 में क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद आठ साल बाद ओलिंपिक  में खेलने का मौका मिला था लेकिन टीम ने बेहर निराश किया।

भारतीय टीम का लक्ष्य अब 12 टीमों के टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर आने से बचने का होगा। उसे 11वें और 12वें स्थान के प्ले ऑफ मुकाबले में 11 अगस्त को ग्रुप ए में अंतिम स्थान पर रहे दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है।

भारत की चुनौती अब तक कुछ ही स्पर्धाओं तक सीमित रह गई है तब भारत को सोमवार देर रात एक और झटका लगा जब बीजिंग खेलों के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर 75 किग्रा वर्ग में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और 81 किग्रा के पूर्व विश्व चैम्पियन उज्बेकिस्तान के अबोस अतोएव से क्वार्टर फाइनल में 13-17 से हार गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉकी टीम, लगातार पांचवीं हार, रंजीत महेश्वरीRanjeet Maheshwari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com