विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2012

फरवरी में लॉन्च होगी भारतीय बैडमिंटन लीग : बाई

फरवरी में लॉन्च होगी भारतीय बैडमिंटन लीग : बाई
अगले साल की शुरुआत में फ्रेंचाइजी आधारित बैडमिंटन लीग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत और विदेश के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर: लुभावने इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की तर्ज पर अगले साल की शुरुआत में फ्रेंचाइजी आधारित बैडमिंटन लीग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत और विदेश के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ ने आज यह जानकारी दी।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के इतर अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान यह फैसला किया।

बाई के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, बाई ने इंडियन बैडमिंटन लीग की मेजबानी के लिए महाराष्ट्र को स्वीकृति दे दी है। इस टूर्नामेंट में छह से आठ टीमें हिस्सा लेंगी। व्यावसायिक साझेदार पहले ही तय कर लिए गए हैं, लेकिन रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है इसलिए हम बड़ी घोषणा इस महीने के अंतिम हफ्ते में करेंगे। टूर्नामेंट में भारत के शीर्ष खिलाड़ियों के अलावा दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

दास गुप्ता ने कहा, यह अपनी तरह का पहला टूर्नामेंट होगा। हम विश्व बैडमिंटन महासंघ के संपर्क में हैं। इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और हम इसकी मेजबानी अगले साल फरवरी के आसपास करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हमने महाराष्ट्र को नोडल एजेंसी बनाया है। व्यावसायिक केंद्र होने के अलावा मुंबई के पास बड़े टूर्नामेंटों के आयोजन का अनुभव भी है। मैच अपने और विरोधी की मेजबानी के आधार पर खेले जाएंगे। यह नई धारणा है और अब भी इसे विकसित किए जाने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Badminton League, BAI, Badminton, बैडमिंटन, इंडियन बैडमिंटन लीग, बाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com