विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2014

हॉकी : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 3-1 से शृंखला जीती

हॉकी : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 3-1 से शृंखला जीती
पर्थ:

भारत ने पर्थ हॉकी स्टेडियम में रविवार को खेले गए शृंखला के चौथे और आखिरी मैच में मेजबान तथा विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने शृंखला भी 3-1 से अपने नाम कर ली।

भारत की ओर से पहला गोल 13वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए किया। बढ़त मिलने के साथ ही उत्साहित भारतीय टीम ने और भी आक्रामक रुख अपनाया। इस बीच दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों को एक-एक पेनाल्टी कॉर्नर और मिला लेकिन दोनों ही मौकों पर कोई गोल नहीं हो सका।

तीसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत वापसी की और इस बार थॉमस क्रेग ने पेनाल्टी कॉर्नर पर मौका नहीं चूकते हुए 36वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला गोल दाग दिया। तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा।

भारत ने हालांकि चौथे क्वार्टर में आश्चर्यजनक रूप से वापसी की। मैच के 50वें मिनट में आकाशदीप ने शानदार फील्ड गोल करते हुए भारतीय टीम को बढ़त दिलाई। ऑस्ट्रेलिया अभी इस गोल से संभला भी नहीं था कि केवल तीन मिनट बाद एसके उथप्पा ने एक और गोल कर भारत की बढ़त 3-1 कर दी।

आखिरी मिनटों में हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बराबरी करने की कई कोशिशें की लेकिन वे भारतीय गोलकीपर पी.आर श्रीजेश से पार नहीं पा सके।

यह मैच भारतीय कप्तान सरदार सिंह के लिए 200वां अंतराष्ट्रीय मैच भी रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉकी, ऑस्ट्रेलिया, भारत, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Hockey, Australia, India, India Vs Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com