शिलॉन्ग:
भारत ने यहां 12वें दक्षिण एशियाई खेलों (एसएजी) में सोमवार को जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के फर्स्ट ग्राउंड में आयोजित कंपाउंड महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में पूर्वशा सुधीर शिंदे, ज्योति सुरेखा वेन्नाम और लिली चानू पाओनाम ने पूरे मुकाबले के दौरान बेहतरीन खेल प्रदर्शन से भारत को शीर्ष पर कायम रखा।
भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश की महिला टीम को टक्कर देते हुए कुल 228 अंक हासिल किए। इस बीच, बांग्लादेश की सुषमा बानिक, तमन्ना परवीन और रुकसाना अख्तर की महिला टीम ने नेपाल को हराने के बाद 217 अंक हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता।
प्रतियोगिता में भारत की कंपाउंड पुरुषों की टीम में अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और मानस ज्योति चंगमाई ने भूटान को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता। भूटान ने जहां 219 अंक हासिल किए, वहीं भारत ने 230 अंक बनाए।
भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश की महिला टीम को टक्कर देते हुए कुल 228 अंक हासिल किए। इस बीच, बांग्लादेश की सुषमा बानिक, तमन्ना परवीन और रुकसाना अख्तर की महिला टीम ने नेपाल को हराने के बाद 217 अंक हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता।
प्रतियोगिता में भारत की कंपाउंड पुरुषों की टीम में अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और मानस ज्योति चंगमाई ने भूटान को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता। भूटान ने जहां 219 अंक हासिल किए, वहीं भारत ने 230 अंक बनाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, एसएजी, तीरंदाजी, गोल्ड मेडल, दक्षिण एशियाई खेल, India, Women Team, Archery Team, South Asian Games