विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2017

टेबल टेनिस : एशियाई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका भारत

टेबल टेनिस : एशियाई चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका भारत
शरत कमल ने अपना एक मैच जीता लेकिन एक में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा (फाइल फोटो)
वुक्शी (चीन): भारतीय टीम यहां एशियाई टेबल-टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई है. जापान ने मंगलवार को उसे कड़े मुकाबले में 3-2 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. सौम्यजीत घोष ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी और युवा ओशिमा को 7-11, 11-7, 11-6, 8-11, 11-6 से मात देते हुए पहला मैच अपनी झोली में डाला लेकिन अचंता शरत कमल को कोकि निवा से 11-1, 6-11, 8-11, 14-12, 12-10 मात खानी पड़ी.

हेमंत देसाई भी एक समय 2-1 की बढ़त लेने के बाद मुकाबला हार गए उन्हें केंटा माटसुडाइरा ने 5-11, 8-11, 11-2, 14-12, 11-6 से मात दी.  इसके बाद शरत कमल  ने उलट मुकाबले में ओशिमा को 11-8, 11-13, 11-5, 6-11, 11-6 से हराते हुए घोष और कोकि के मुकाबले को निर्णायक बना दिया. निर्णायक मैच में घोष ने अच्छी शुरुआत की लेकिन अंत में वह इसी शुरुआत को विजयी अंजाम नहीं दे पाए. कोकि ने यह मुकाबला 9-11, 11-9, 11-7, 11-4 से जीतते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश दिलवाया.

भारत पांचवें-छठे स्थान के लिए हांगकांग से मुकाबला 0-3 से हार गया था, वह अब सातवें-आठवें स्थान के लिए बुधवार को मुकाबला करेगा. हालांकि भारत को टीम चैम्पियनशिप में कुछ फायदा जरूर हुआ। कोरिया को उसने 3-2 से हराया. वैसे भारतीय टीम को यह जीत भी आसानी से नहीं मिली. सौम्यजीत और हेमंत ने भारत को अच्छी शुरुआत दी. सौम्यजीत ने चोए को कड़े मुकाबले में 11-5, 11-13, 11-8, 6-11, 11-5 से मात दी, वहीं हेमंत ने पाक सिन ह्योक को 11-5, 11-13, 11-8, 6-11, 11-5 से हराया. इसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था. जी.साथियन को कांग वि ह्यून ने 11-7, 11-9, 11-9 से मात दी और घोष अपने उलट एकल मुकाबले में पाक सिन ह्योक से 10-12, 11-6, 6-11, 11-8, 11-8 से हार गए. भारत की उम्मीदें हरमीत से थीं जिन्होंने अपनी टीम को निराश नहीं किया. उन्होंने चोए 11-7, 11-5, 11-9 से मात देते हुए जापान से मिली हार का दर्द कुछ हल्का किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com