विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2013

आईओसी चुनाव होने तक आईओए से प्रतिबंध हटाने को तैयार नहीं

आईओसी चुनाव होने तक आईओए से प्रतिबंध हटाने को तैयार नहीं
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ ने भारत पर लगी पाबंदी हटाने से मना कर दिया है। भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगे के नीचे सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शामिल होने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा।

आईओसी ने कहा है कि जब तक आईओए के चुनाव नहीं होंगे, तब तक बैन जारी रहेगा। यानि साफ है कि 9 फरवरी तक आईओए पर बैन जारी रहेगा। आईओए ने आईओसी की शर्त के मुताबिक 9 फरवरी को नए सिरे से चुनाव करवाने का फैसला पहले ही ले चुकी है।

आईओए ने अपने नियमों में बदलाव कर आपराधिक छवि वाले व्यक्ति पर चुनाव ना लड़ने पर रोक लगाने की आईओसी की शर्त मान लिया था। आईओए पर पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ की शर्त ना मानने के बाद बैन लगाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ, भारत पर पाबंदी, आईओसी, आईओए, International Olympic Committee, Indian Olympic Association, Ban On India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com