विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

एशियाई मिश्रित बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने सिंगापुर को हराया

एशियाई मिश्रित बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने सिंगापुर को हराया
प्रतीकात्‍मक फोटो
हो ची मिन्ह (वियतनाम): भारतीय बैडमिंटन टीम ने यहां पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और आज यहां सिंगापुर को 4-1 से हरा दिया. भारत इस जीत के साथ एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप 2017 में जीत के साथ शुरुआत करने में कामयाब रहा. सिंगापुर के खिलाफ भारत की शुरआत अच्‍छी नहीं रही जब मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को योंग काइ टैरी ही और वेई हान टेन के खिलाफ 21-23 17-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बाद समीर वर्मा ने कीन यू लोह को पुरुष एकल में 21-9, 21-16 से हराया. समीर की इस जीत के सहारे भारत स्‍कोर 1-1 करने में सफल हो गया. मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने पुरुष युगल में डैनी बावा क्रिस्टीना और हेंद्रा विजाया को 21-12, 21-17 से हराकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया.

इसके बाद रितुपर्णा दास ने महिला एकल में शियाअु लियांग को 23-21 21-18 से हराया जबकि अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी ने महिला युगल में रेन ने ओंग और जिया यिंग वोंग की जोड़ी को 19-21 21-17 21-17 से हराकर भारत की आसान जीत तय कर दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप, भारत, सिंगापुर, जीत, India, Singapore, Asian Mixed Badminton Championship, Win
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com