विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2012

भारत ने पाक को 5-2 से हराया, लैंको सीरीज में पहली जीत

भारत ने पाक को 5-2 से हराया, लैंको सीरीज में पहली जीत
उपमहाद्वीप की दो दिग्गज टीमों के बीच हुए मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहा। यह टूर्नामेंट हॉकी नाइन्स के नाम से मशहूर है, जिसमें प्रत्येक टीम में नौ खिलाड़ी होते हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पर्थ: भारत ने महज औपचारिकता के राउंड रोबिन मैच में पाकिस्तान को 5-2 से हराकर लैंको इंटरनेशनल सुपर सीरीज हॉकी टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। उपमहाद्वीप की दो दिग्गज टीमों के बीच हुए मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहा।

यह टूर्नामेंट हॉकी नाइन्स के नाम से मशहूर है, जिसमें प्रत्येक टीम में नौ खिलाड़ी होते हैं। भारत ने पहले हाफ में तीन, जबकि दूसरे हाफ में दो गोल दागे। उसकी ओर से एसवी सुनील (नौवें और 33वें मिनट) ने दो, जबकि वीआर रघुनाथ (सातवें मिनट), आकाशदीप सिंह (15वें मिनट) और मनप्रीत सिंह (29वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

दूसरी तरफ, पाकिस्तान की ओर से शफकत रसूल और मोहम्मद रिजवान सीनियर ने गोल दागे। इस जीत से पाकिस्तान के खिलाफ रविवार होने वाले तीसरे-चौथे स्थान के प्ले ऑफ से पहले भारत का मनोबल बढ़ेगा। इस बीच, मेजबान और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपना जीत का क्रम बरकरार रखते हुए इंग्लैंड को 6-2 से हराकर इसी टीम के खिलाफ होने वाले फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lanco Hockey Series, India Vs Pakistan, लैंको हॉकी सीरीज, भारत बनाम पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com