दीपा कर्मकार (फाइल फोटो)
- रियो ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रही थीं दीपा
- फिटनेस ट्रेनिंग शुरू की, रोज चार घंटे कर रहीं अभ्यास
- पांच साल में पहली बार परिवार के साथ मनाएंगी दुर्गा पूजा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता.:
शीर्ष भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्मकार का लक्ष्य चार साल बाद टोक्यो ओलिंपिक खेलों में अमेरिका की मौजूदा ओलिंपिक चैम्पियन सिमोन बाइल्स को हराना है. दीपा हाल में समाप्त हुए रियो ओलिंपिक की वाल्ट स्पर्धा में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर रही थीं.
इस 23 वर्षीय जिमनास्ट को यहां एफडी ब्लॉक सरबोजनिन पूजा समिति ने सम्मानित किया जिसमें उन्हें सोने का मुकुट पहनाया गया.दीपा ने कहा, ‘मेरा अगला लक्ष्य टोक्यो 2020 में सिमोन बाइल्स को हराना है, यही मेरा लक्ष्य है. मैं बखूबी जानती हूं कि अगर मैं चैम्पियन को पछाड़ने की तैयारी करूंगी तो मैं निश्चित रूप से गोल्ड या सिल्वर मेडल जीत लूंगी.’ रियो ओलिंपिक के बाद दीपा भारत में विभिन्न सम्मान समारोह में शिरकत कर रही हैं लेकिन अगरतला की इस जिमनास्ट ने कहा कि उन्होंने फिटनेस ट्रेनिंग शुरू कर दी है जो पिछले दो हफ्ते से शुरू हो चुकी है.
उन्होंने कहा, ‘यह मेरा आराम करने का समय है जो दुर्गा पूजा तक चलेगा. पांच साल में पहली बार मैं दुर्गा पूजा के समय अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगी. लेकिन मेरी फिटनेस ट्रेनिंग शुरू हो गई है, मैं शाम में चार घंटे ट्रेनिंग कर रही हूं.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस 23 वर्षीय जिमनास्ट को यहां एफडी ब्लॉक सरबोजनिन पूजा समिति ने सम्मानित किया जिसमें उन्हें सोने का मुकुट पहनाया गया.दीपा ने कहा, ‘मेरा अगला लक्ष्य टोक्यो 2020 में सिमोन बाइल्स को हराना है, यही मेरा लक्ष्य है. मैं बखूबी जानती हूं कि अगर मैं चैम्पियन को पछाड़ने की तैयारी करूंगी तो मैं निश्चित रूप से गोल्ड या सिल्वर मेडल जीत लूंगी.’ रियो ओलिंपिक के बाद दीपा भारत में विभिन्न सम्मान समारोह में शिरकत कर रही हैं लेकिन अगरतला की इस जिमनास्ट ने कहा कि उन्होंने फिटनेस ट्रेनिंग शुरू कर दी है जो पिछले दो हफ्ते से शुरू हो चुकी है.
उन्होंने कहा, ‘यह मेरा आराम करने का समय है जो दुर्गा पूजा तक चलेगा. पांच साल में पहली बार मैं दुर्गा पूजा के समय अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगी. लेकिन मेरी फिटनेस ट्रेनिंग शुरू हो गई है, मैं शाम में चार घंटे ट्रेनिंग कर रही हूं.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टोक्यो ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, दीपा कर्मकार, सिमोन बाइल्स, जिमनास्ट, Tokyo Olympics 2020, Rio Olympics, Deepa Karmakar, Simone Biles, Gymnast