
Baby sea lion performs rhythmic gymnastics: वॉशिंगटन डीसी के एक एक्वेरियम में एक छोटे से समुद्री शेर (बेबी सी लायन) ने अपनी अद्भुत जिम्नास्टिक प्रतिभा से सभी को हैरान कर दिया. यह क्यूट और टैलेंटेड समुद्री जीव अपनी लचीली हरकतों और बेहतरीन संतुलन के कारण सोशल मीडिया पर छा गया है. हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बेबी सी लायन रिदमिक जिम्नास्टिक के स्टाइल में एक रिबन से खेलते हुए शानदार मूव्स कर रहा है. यह नजारा देखकर वहां मौजूद दर्शक दंग रह गए और तालियों से इसका उत्साहवर्धन करने लगे.
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा वीडियो (Baby Sea Lion Gymnastics)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इस बेबी सी लायन की अद्भुत कला और लचीलेपन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स इसे "सी वर्ल्ड का जिम्नास्टिक स्टार" कह रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "ऐसा लग रहा है जैसे यह छोटा सा सी लायन ओलंपिक्स की तैयारी कर रहा हो." वहीं, दूसरे ने लिखा, "यह नज़ारा देखना किसी जादू से कम नहीं."

कैसे सीखते हैं सी लायन ऐसे मूव्स? (Washington Aquarium viral)
समुद्री शेर अपनी प्राकृतिक फुर्ती और सीखने की क्षमता के कारण विभिन्न तरह के करतब आसानी से सीख लेते हैं. एक्वेरियम और मैरीन पार्क में प्रशिक्षक उन्हें सकारात्मक रिवॉर्ड सिस्टम (Positive Reinforcement) के जरिए ट्रेनिंग देते हैं, जिससे वे नई-नई स्किल्स सीख पाते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, सी लायन स्वभाव से ही चपल होते हैं और पानी के अंदर व बाहर अपनी बॉडी को बड़ी आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं. यही कारण है कि वे जिम्नास्टिक जैसे मूव्स करने में सक्षम होते हैं.
ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं