अगले दो विश्व कप में 10 टीमें ही खेलेंगी और इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के बाद वनडे लीग में प्रदर्शन के आधार पर टीमों को किसी दर्जे में डाला जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
आईसीसी कार्यकारी बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी कि अगले दो विश्व कप में 10 टीमें ही खेलेंगी और इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के बाद वनडे लीग में प्रदर्शन के आधार पर टीमों को निचले या ऊपरी दर्जे में डाला जाएगा। बोर्ड ने अक्टूबर 2010 में तय कर लिया था कि विश्व कप में टीमों की संख्या में कटौती की जाएगी जिसके मायने हैं कि अब एसोसिएट सदस्यों को खेलने का मौका नहीं मिलेगा। विश्व कप 2015 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा। आईसीसी ने एक बयान में कहा, बोर्ड ने इस पर सहमति जताई कि 2015 विश्व कप में 10 पूर्णकालिक सदस्य टीमें होंगी। वैसे सभी पूर्णकालिक सदस्यों को सूचित कर दिया गया है कि 2019 विश्व कप में भागीदारी का आधार क्वालीफिकेशन होगा। बोर्ड ने अक्टूबर में हुई बैठक में तय किया था कि आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 में 16 टीमें होंगी। इससे छह एसोसिएट देशों को हर दो साल में आईसीसी के टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिल सकेगा। बोर्ड ने विश्व कप को सफल बताते हुए कहा, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप बेहद कामयाब और यादगार रहा। यह बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत सरकार के पूर्ण सहयोग से ही हो सका। आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने एक बयान में कहा ,मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को खास तौर पर धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने कहा, इस टूर्नामेंट से 50 ओवरों के क्रिकेट में लोगों की दिलचस्पी फिर जगी है और साबित हो गया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितना रोमांच और उत्साह रहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्व कप, टीम