साइना नेहवाल मैच के दौरान
इंडियन बैडमिंटन लीग के पहले संस्करण का फाइनल आज हैदराबाद हॉटशॉटस और अवध वॉरियर्स टीमों के बीच खेला जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के पहले संस्करण का फाइनल आज हैदराबाद हॉटशॉटस और अवध वॉरियर्स टीमों के बीच खेला जाएगा। पुरस्कार राशि के लिहाज से विश्व के सबसे बड़े बैडमिंटन लीग के फाइनल में देश की दो सबसे नामी महिला खिलाड़ियों-सायना नेहवाल और पीवी सिंधु के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।
वॉरियर्स ने गुरुवार को बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में खेले दूसरे सेमीफाइनल मैच में मुम्बई मास्टर्स को 3-2 से हराया। हॉटशॉट्स ने बुधवार को एकतरफा मुकाबले में पुणे पिस्टंस को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
हॉटशॉट्स बेशक एकरतफा जीत के साथ फाइनल में पहुंचे हैं लेकिन वॉरियर्स और मास्टर्स के बीच अंतिम मैच तक भिड़ंत हुई। इस मुकाबले का फैसला मिश्रित युगल मैच के जरिए हुआ, जिसमें वॉरियर्स ने बाजी मारी।
बैडमिंटन प्रेमियों को एक बार फिर सायना और सिंधु के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। दिल्ली चरण में सायना ने सिंधु को हराया था लेकिन पहले गेम में सिंधु ने दिखाया था कि क्यों उन्हें सायना का असल उत्तराधिकारी कहा जाता है। दूसरे गेम में सायना ने साबित किया था कि क्यों वह देश की सबसे अच्छी बैडमिंटन स्टार हैं।
सायना इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय हैं। वह लगातार छह मैच जीत चुकी हैं और सातवीं जीत के साथ अपनी टीम को मजबूती प्रदान करना चाहेंगी। दूसरी ओर, सिंधु छह में से चार मैच ही जीत सकी हैं। सायना और बांगा बीट्स की केरोलिना मारिन के हाथों हारने के बाद सिंधु ने लगातार चार जीत हासिल की है।
हॉटशॉट्स के पास पुरुष एकल के लिए अजय जयराम, महिला एकल के लिए सायना, पुरुष युगल के लिए वी शेम गोह और वाह लिम खिम, दूसरे पुरुष एकल के लिए एस तानोंगसाक और मिश्रित युगल के लिए तरुण कोना और प्राद्या गडरे के रूप में सफल जोड़ियां हैं।
इनकी बदौलत ही इस टीम ने सेमीफाइनल में पिस्टंस के खिलाफ 3-0 की जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई है। इस टीम ने पिस्टंस के खिलाफ जितने खिलाड़ियों को कोर्ट पर उतारा था, सभी ने जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम प्रबंधन इस समीकरण को बिगाड़ना नहीं चाहेगा। इसमें सायना, जयराम और तानोंगसाक से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दूसरी ओर, वॉरियर्स को पुरुष एकल में के. श्रीकांत और गुरुसाई दत्त से बेहतर प्रदर्शन की आस होगी। ये दोनों खिलाड़ी मास्टर्स के खिलाफ नाकाम रहे थे। महिला एकल में सिंधु जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगी। जहां तक पुरुष युगल की बात है तो मार्किस किडो और मथायस बोए की जोड़ी हॉटशॉट्स पर भारी पड़ सकती है। यह जोड़ी अब तक एक ही मैच हारी है और इसने हॉटशॉट्स के खिलाफ गोह और लिम को भी हराया था।
मुम्बई और देशभर के बैडमिंटन प्रेमी इन दो स्तरीय टीम के बीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि सायना की टीम अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए एक बार फिर पहले सेमीफाइनल जैसे प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेगी, लेकिन सिंधु के नेतृत्व में वॉरियर्स के खिलाड़ी उसे श्रेष्ठता कायम करने से रोकने का भरसक प्रयास करेंगे।
वॉरियर्स ने गुरुवार को बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में खेले दूसरे सेमीफाइनल मैच में मुम्बई मास्टर्स को 3-2 से हराया। हॉटशॉट्स ने बुधवार को एकतरफा मुकाबले में पुणे पिस्टंस को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
हॉटशॉट्स बेशक एकरतफा जीत के साथ फाइनल में पहुंचे हैं लेकिन वॉरियर्स और मास्टर्स के बीच अंतिम मैच तक भिड़ंत हुई। इस मुकाबले का फैसला मिश्रित युगल मैच के जरिए हुआ, जिसमें वॉरियर्स ने बाजी मारी।
बैडमिंटन प्रेमियों को एक बार फिर सायना और सिंधु के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। दिल्ली चरण में सायना ने सिंधु को हराया था लेकिन पहले गेम में सिंधु ने दिखाया था कि क्यों उन्हें सायना का असल उत्तराधिकारी कहा जाता है। दूसरे गेम में सायना ने साबित किया था कि क्यों वह देश की सबसे अच्छी बैडमिंटन स्टार हैं।
सायना इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय हैं। वह लगातार छह मैच जीत चुकी हैं और सातवीं जीत के साथ अपनी टीम को मजबूती प्रदान करना चाहेंगी। दूसरी ओर, सिंधु छह में से चार मैच ही जीत सकी हैं। सायना और बांगा बीट्स की केरोलिना मारिन के हाथों हारने के बाद सिंधु ने लगातार चार जीत हासिल की है।
हॉटशॉट्स के पास पुरुष एकल के लिए अजय जयराम, महिला एकल के लिए सायना, पुरुष युगल के लिए वी शेम गोह और वाह लिम खिम, दूसरे पुरुष एकल के लिए एस तानोंगसाक और मिश्रित युगल के लिए तरुण कोना और प्राद्या गडरे के रूप में सफल जोड़ियां हैं।
इनकी बदौलत ही इस टीम ने सेमीफाइनल में पिस्टंस के खिलाफ 3-0 की जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई है। इस टीम ने पिस्टंस के खिलाफ जितने खिलाड़ियों को कोर्ट पर उतारा था, सभी ने जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम प्रबंधन इस समीकरण को बिगाड़ना नहीं चाहेगा। इसमें सायना, जयराम और तानोंगसाक से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दूसरी ओर, वॉरियर्स को पुरुष एकल में के. श्रीकांत और गुरुसाई दत्त से बेहतर प्रदर्शन की आस होगी। ये दोनों खिलाड़ी मास्टर्स के खिलाफ नाकाम रहे थे। महिला एकल में सिंधु जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगी। जहां तक पुरुष युगल की बात है तो मार्किस किडो और मथायस बोए की जोड़ी हॉटशॉट्स पर भारी पड़ सकती है। यह जोड़ी अब तक एक ही मैच हारी है और इसने हॉटशॉट्स के खिलाफ गोह और लिम को भी हराया था।
मुम्बई और देशभर के बैडमिंटन प्रेमी इन दो स्तरीय टीम के बीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि सायना की टीम अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए एक बार फिर पहले सेमीफाइनल जैसे प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेगी, लेकिन सिंधु के नेतृत्व में वॉरियर्स के खिलाड़ी उसे श्रेष्ठता कायम करने से रोकने का भरसक प्रयास करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं