विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2013

मुंबई मास्टर्स को हराकर सेमीफाइनल के करीब पहुंचे अवध वारियर्स

मुंबई मास्टर्स को हराकर सेमीफाइनल के करीब पहुंचे अवध वारियर्स
मुंबई मास्टर्स को हराकर अवध वारियर्स सेमीफाइनल के करीब पहुंचे।
पीवी सिंधु की अगुवाई में अवध वारियर्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में मुंबई मास्टर्स को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त कर लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: पीवी सिंधु की अगुवाई में अवध वारियर्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में मुंबई मास्टर्स को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त कर लिया।

दोनों टीमों के बीच चौथे मैच तक मुकाबला बराबरी का था लेकिन निर्णायक मुकाबले में वारियर्स की एम किडो और पिया बेर्नाडेथ की जोड़ी ने मास्टर्स के इवानोह ब्लादीमिर और सिकि रेड्डी को 21-19, 21-15 से हराया।

वारियर्स अब दो जीत और दो हार के बाद 12 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर हैं। उनका सामना 26 अगस्त को हैदराबाद में दूसरे स्थान पर काबिज पुणे पिस्टंस से होगा। मास्टर्स हारने के बाद भी पांच मैचों में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

वारियर्स की पीवी सिंधु और मास्टर्स के इवानोह ने अपने-अपने एकल मैच जीतकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया था।

इवानोह ने आरएमवी गुरूसाइदत्त को 21-18, 21-20, 11-9 से मात दी। इसके बाद सिंधु ने टाइने बाउन को 21-12, 19-21, 11-8 से हराकर स्कोर बराबर कर दिया।

तीसरे मैच में किडो और मथियास बोए ने मास्टर्स के बी सुमीत रेड्डी और मनु अत्री को 21-16, 21-14 से हराकर वारियर्स की उम्मीदें कायम रखीं। मास्टर्स ने हालांकि शानदार वापसी की जब दूसरे पुरुष एकल मैच में ली चोंग वेइ ने वारियर्स के के श्रीकांत को 21-15, 20-21 (11-5) से हरा दिया। इसके बाद मिश्रित युगल में वारियर्स ने बाजी मार ली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईबीएल, मिश्रित युगल जोड़ीदार, अवध वारियर्स, मुंबई मास्टर्स, IBL, Awadh Warriors, Mumbai Masters
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com