महान क्रिकेटर इयान बॉथम ने कहा कि इंग्लैंड की सरजमीं पर उसके खिलाफ आगामी शृंखला ही भारतीय टीम के लिए असली टेस्ट परीक्षा होगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
महान क्रिकेटर इयान बॉथम ने कहा कि इंग्लैंड की सरजमीं पर उसके खिलाफ आगामी शृंखला ही भारतीय टीम के लिए असली टेस्ट परीक्षा होगी। टीम इंडिया ने घरेलू शृंखला में जीत की बदौलत टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। बॉथम ने एक अखबार में अपने कॉलम में लिखा, भारतीय टीम मौजूदा समय में दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है और वह अपनी सरजमीं पर शृंखला जीतने से इस मुकाम पर पहुंची। लेकिन अगर आप देखें, तो उन्होंने अपने विदेशी दौरों पर सिर्फ बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को ही हराया है, आप महसूस कर सकते हैं कि उन्हें अपनी काबिलियत इस दौरे पर ही साबित करनी होगी। विश्व की नंबर एक भारतीय टीम जुलाई से तीसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से चार मैचों की टेस्ट शृंखला खेलेगी, तभी बादशाहत का असली द्वंद्व शुरू होगा। इस दौरे पर भारतीय टीम चार टेस्ट मैच के अलावा पांच वनडे और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलेगी। पहला टेस्ट 21 जुलाई से लॉर्ड्स पर शुरू होगा। बॉथम हालांकि आईसीसी रैंकिंग प्रणाली को तवज्जो नहीं देते और वह मानते हैं कि मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम ही इस लंबे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, इयान बॉथम, भारत, इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज