विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2011

बड़ा स्कोर बनाने की होड़ लगी है खिलाड़ियों में : बेल

चौथे टैस्ट में 235 रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज बेल ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों में बड़ा स्कोर बनाने के लिए स्वस्थ और रचनात्मक प्रतिस्पर्धा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारत के खिलाफ चल रहे चौथे टैस्ट में करियर की सर्वश्रेष्ठ 235 रन की पारी खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों में बड़ा स्कोर बनाने के लिए स्वस्थ और रचनात्मक प्रतिस्पर्धा है। इस शानदार पारी से बेल साल में सबसे ज्यादा 950 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने टीम के साथी एलिस्टेयर कुक को पछाड़ दिया, जिन्होंने वर्ष में 927 रन बना लिए हैं। बेल ने कहा, हमारी टीम के हर खिलाड़ी में प्रतिस्पर्धा है। अगर कोई बड़ा स्कोर बनाता है, तो आपका दिमाग कहता है कि इससे बड़ा स्कोर बनाओ। टीम में प्रतिस्पर्धा है, लेकिन यह स्वस्थ और रचनात्मक है। हम आपस में मिलकर बात करते हैं कि गेंदबाज को किस तरह से खेला जाए। हम टेस्ट मैच की तैयारी के लिए आपस में इस पर विचार बांटते हैं। इंग्लैंड की तरफ से एलिस्टेयर कुक, केविन पीटरसन और एंड्रयू स्ट्रास 19-19 शतक शतक जड़ चुके हैं, जबकि बेल के 235 रन की पारी से अब 16 सैकड़े हैं। बेल ने कहा, जब मैंने शुरू किया था तब बल्लेबाजों के नाम चार-पांच शतक होते थे। अब हम सभी इनकी संख्या बढ़ा रहे हैं और यह इंग्लिश क्रिकेट के लिए बेहतरीन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, इयान बेल, इंग्लैंड, भारत, ओवल टेस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com