विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

साइना नेहवाल ने कहा, हांगकांग और मकाउ ओपन में मैं पूरी तरह से फिट नहीं थी

साइना नेहवाल ने कहा, हांगकांग और मकाउ ओपन में मैं पूरी तरह से फिट नहीं थी
साइना नेहवाल की फाइल तस्वीर
मुंबई: शीर्ष शटलर साइना नेहवाल ने रविवार को कहा कि वह अपने पिछले दो टूर्नामेंट में पूरी तरह से फिट नहीं थीं, लेकिन इसके बावजूद खेली, क्योंकि वह शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी शारीरिक फिटनेस देखना चाहती थीं. वह घुटने में सर्जरी के बाद वापसी की कोशिश में जुटी हैं.

दुनिया की पूर्व नंबर एक साइना सर्जरी के बाद हांगकांग ओपन सुपर सीरीज और मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हार गई थीं.

साइना ने कहा, 'मैं अच्छी तरह उबर रही हूं, मैंने दो टूर्नामेंट खेले और क्वार्टरफाइनल तक पहुंची और यह तो सिर्फ शुरुआत थी. रिहैबिलिटेशन के बाद मैं दो-तीन हफ्तों तक खेली और मैं खुद को परखना चाहती थी कि मैं उस मंच पर कैसा प्रदर्शन कर रही हूं. हालांकि मैं जानती थी कि मैं शत-प्रतिशत फिट नहीं थी, मैं वापसी करना चाहती थी और शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहती थी.'

उन्होंने कहा कि कोच विमल कुमार ने सर्जरी के बाद इतनी जल्दी उन्हें हांगकांग और मकाउ ओपन में नहीं खेलने की सलाह दी थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साइना नेहवाल, बैडमिंटन, मकाउ ओपन, हांगकांग ओपन सुपर सीरीज, Saina Nehwal, Badminton, Macau Open, Hongkong Open Super Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com