विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2017

बैडमिंटन : गत चैंपियन भारत के एचएस प्रणय स्विस ओपन के क्वार्टर फाइनल में

बैडमिंटन : गत चैंपियन भारत के एचएस प्रणय स्विस ओपन के क्वार्टर फाइनल में
एचएस प्रणय ने अपना मुकाबला जीत लिया (फाइल फोटो)
बासेल: गत चैम्पियन एचएस प्रणय ने चीन के कियाओ बिन को हराकर स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. पांचवीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने चीन के 10वीं वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को 9-21, 23-21, 21-15 से हराया. अब उनका सामना चीन के शि युकी और डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. प्रणय ने 43 मिनट तक चले पिछले मैच में स्कॉटलैंड के कीरान मेरिलीस को 21-17, 21-19 से हराया.

आइसलैंड इंटरनेशनल विजेता शुभांकर डे को जापान के कांता सुनेयामा ने 21-19, 21-14 से हराया. इससे पहले शुभांकर ने स्लोवेनिया के इजोक उत्रोसा को 21-17, 21-18 से मात दी. सुनेयामा ने पिछले मैच में भी भारत के ही समीर वर्मा को 16-21, 21-15, 21-13 से हराया था.

जनवरी में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी भी मिश्रित युगल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गए. उन्हें दूसरे दौर में वाकओवर मिला. चौथी वरीयता प्राप्त प्रणाव और सिक्की ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जब स्वीडन के निको रूपोनेन और अमांडा होगस्ट्रोम ने उन्हें वाकओवर दिया.

रियो ओलिंपियन मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के चाइ बियाओ और होंग वेइ ने 21-15, 21-19 से मात दी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एचएस प्रणय, HS Prannoy, स्विस ओपन ग्रांप्री गोल्ड टूर्नामेंट, Swiss Open Badminton, Badminton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com