होपकिंस ने 46 वर्ष की उम्र में विश्व मुक्केबाजी परिषद की लाइट हेवीवेट बाउट में जीन पास्कल को हराकर सबसे उम्रदराज चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मांट्रियल:
बर्नाड होपकिंस मुक्केबाजी इतिहास में 46 वर्ष की उम्र में विश्व चैंपियन बने। उन्होंने विश्व मुक्केबाजी परिषद की लाइट हेवीवेट बाउट में जीन पास्कल को हराकर सबसे उम्रदराज विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। उन्होंने शनिवार को बेल सेंटर में 17,750 दर्शकों के सामने कनाडा के पास्कल को शिकस्त दी। वह अमेरिका के हेवीवेट महान मुक्केबाज जार्ज फोरमैन से 24 दिन बड़े हैं, जिन्होंने 1995 में जर्मनी के एक्सेल सशुल्ज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ खिताब जीता था। होपकिंस की उम्र 46 वर्ष 126 दिन है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
होपिकंस, मुक्केबाजी, बॉक्सिंग, उम्रदराज चैंपियन