विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2016

बैडमिंटन : चाइना ओपन की हार का लिया बदला, साइना ने थाई शटलर बुरानाप्रासेरत्सुक को हराया

बैडमिंटन : चाइना ओपन की हार का लिया बदला, साइना ने थाई शटलर बुरानाप्रासेरत्सुक को हराया
साइना को थाई खिलाड़ी के खिलाफ जीत के लिए तीन गेम तक संघर्ष करना पड़ा (फाइल फोटो)
कोलून: वापसी की कोशिश में जुटी भारत की साइना नेहवाल ने हांगकांग सुपर सीरीज बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में थाईलैंड की पोर्नतिप बुरानाप्रासेरत्सुक को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को चाइना ओपन के पहले दौर में पोर्नतिप ने हराया था. चोट के कारण तीन महीने बाद लौटी साइना ने उस हार का बदला चुकता करते हुए दुनिया की 12वें नंबर की थाई खिलाड़ी को 12-21, 21-19, 21-17 से हराया.

पांचवीं वरीयता प्राप्त साइना का सामना अब चियांग मेइ हुइ और जापान की सायाका सातो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. पुरुष एकल में स्विस ओपन विजेता एचएस प्रणय ने चीन के कियाओ बिन को 21-16, 21-18 से हराया, वहीं राष्ट्रीय चैम्पियन समीर वर्मा ने जापान के ताकुमा उएडा को 22- 20, 21-18 से शिकस्त दी. पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को कोरिया के सोल्ग्यु चोइ और को सुंग ह्यून के हाथों 15-21, 8-21 से पराजय झेलनी पड़ी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साइना नेहवाल, चाइना ओपन, पोर्नतिप बुरानाप्रासेरत्सुक, हांगकांग सुपर सीरीज, Saina Nehwal, China Open, Porntip Buranaprasertsuk, Hong Kong Open Super Series, जीत, Win
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com