भारत और बेल्जियम के बीच खेले गए मैच की तस्वीर
- विश्व नंबर-3 बेल्जियम को 5-4 से हराया
- दिलप्रीत सिंह ने जीता सभी का दिल
- करीब-करीब आखिरी मिनट में दाग छीनी जीत दिलप्रीत ने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 4-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट के दूसरे चरण में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को बेल्जियम के खिलाफ जीत हासिल कर अपना बदला पूरा किया. भारत को इस टूर्नामेंट के पहले चरण के फाइनल में बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब भारतीय टीम ने गुरुवार को रोमांचक मैच में बेल्जियम को 5-4 से हराया. हालांकि, मैच ड्रॉ होता दिख रहा था, लेकिन आखिरी दो मिनट में किए गए शानदार गोल से भारत ने जीत हासिल कर ली.
एलेक्जेंडर हैंड्रिक्स ने तीसरे क्वार्टर की समाप्ति के अंतिम मिनट में गोल कर बेल्जियम को 3-2 की बढ़त दे दी. भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में अच्छी वापसी की. हरमनप्रीत सिंह ने 46वें मिनट में ही गोल कर एक बार फिर स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया. इसके बाद, ललित उपाध्याय ने 53वें मिनट में एक और गोल कर भारतीय टीम का स्कोर 4-3 किया. लेकिन टॉम बून ने 56वें मिनट में बेल्जियम के लिए गोल किया और एक बार फिर टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया. ऐसे में मैच ड्रॉ होता दिख रहा था.
VIDEO : भारतीय टीम पिछले साल एशिया कप जीतने के बाद
मैच खत्म होने में सिर्फ दो ही मिनट का खेल बाकी बचा था, देसे में दिलप्रीत सिंह भारत के लिए हीरो बनकर सामने आए. और उन्होंने आखिरी दो मिनट के भीतर गोल दागकर स्कोर को 5-4 करते हुए बेल्जियम से हार का हिसाब चुकता कर दिया.
भारतीय टीम ने मैच की अच्छी शुरुआत की. चौथे मिनट में रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दी. इस बढ़त को टीम ने पहले क्वार्टर की समाप्ति तक बनाए रखा. इसके बाद, जॉन-जॉन डोहमेन ने गोल कर बेल्जियम का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इस बराबरी के साथ ही दूसरा क्वार्टर समाप्त हो गया. दोनों टीमों के बीच तीसरा और चौथे क्वार्टर का मैच रोमांचक रहा. फेलिक्स डेनायार ने 37वें मिनट में बेल्जियम के लिए गोल कर उसे 2-1 से बढ़त दी, लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रही. खेल के 42वें मिनट में रुपिंदर ने टीम के लिए दूसरा गोल कर इस स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया.FT. This thriller went down to the wire with no clear victor till India scored in the penultimate minute. A great game for all involved in the Four Nations Invitational Tournament in NZ, on 25th January.#IndiaKaGame #INDvBEL #NZ4Nations pic.twitter.com/PQIwAgf0vc
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 25, 2018
Congratulations #TeamIndia!! It was a terrific match! Well played! @TheHockeyIndia #FourNations #Hockey #INDvBEL pic.twitter.com/V4OBcOI9U8
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 25, 2018
एलेक्जेंडर हैंड्रिक्स ने तीसरे क्वार्टर की समाप्ति के अंतिम मिनट में गोल कर बेल्जियम को 3-2 की बढ़त दे दी. भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में अच्छी वापसी की. हरमनप्रीत सिंह ने 46वें मिनट में ही गोल कर एक बार फिर स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया. इसके बाद, ललित उपाध्याय ने 53वें मिनट में एक और गोल कर भारतीय टीम का स्कोर 4-3 किया. लेकिन टॉम बून ने 56वें मिनट में बेल्जियम के लिए गोल किया और एक बार फिर टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया. ऐसे में मैच ड्रॉ होता दिख रहा था.
VIDEO : भारतीय टीम पिछले साल एशिया कप जीतने के बाद
मैच खत्म होने में सिर्फ दो ही मिनट का खेल बाकी बचा था, देसे में दिलप्रीत सिंह भारत के लिए हीरो बनकर सामने आए. और उन्होंने आखिरी दो मिनट के भीतर गोल दागकर स्कोर को 5-4 करते हुए बेल्जियम से हार का हिसाब चुकता कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं