विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

हॉकी यूरोप दौरा : भारत ने स्पेन को 2-0 से हराया, अंतिम मैच कल

हॉकी यूरोप दौरा : भारत ने स्पेन को 2-0 से हराया, अंतिम मैच कल
फाइल फोटो
सैंट कुगाट डेल वालेस: यूरोप दौरे पर गई भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को चौथे मैच में मेजबान स्पेन को 2-0 से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की। गौरतलब है कि यूरोपीय दौरे के पहले चरण में फ्रांस के खिलाफ दो मैच जीतने के बाद दूसरे चरण में सोमवार को स्पेन ने भारत को 1-4 से हरा दिया था। सीरीज का आखिरी मैच कल होगा।

भारत ने स्पेन के खिलाफ दूसरे मैच में जीत दर्ज करके शानदार वापसी की। रमनदीप सिंह ने 17वें और आकाशदीप सिंह ने 33वें मिनट में मैदानी गोल करके भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सरदार सिंह की अगुवाई वाली टीम ने पहले मैच में हार से सबक लेते हुए आक्रामक शुरूआत की। एसवी सुनील और आकाशदीप ने कुछ अच्छे मूव बनाए, लेकिन स्पेन के गोलकीपर ने कुछ बहुत अच्छे बचाव किए। स्पेन ने भी भारतीय रक्षापंक्ति में सेंध लगाई, लेकन गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने उनके प्रयासों को नाकाम कर दिया।

पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। दूसरे क्वार्टर में स्पेन को शुरू में पेनल्टी कार्नर मिला, लेकिन श्रीजेश चट्टान की तरह खड़े रहे और उन्होंने गोल नहीं होने दिया। इसके बाद सुनील ने भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिलाया, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई।

मध्यांतर के बाद भारत ने अच्छा खेल दिखाया और गेंद पर उसका नियंत्रण भी अच्छा था। भारत के सकारात्मक खेल का फायदा तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में ही मिल गया, जब आकाशदीप ने रमनदीप के खूबसूरत पास पर गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया। भारत ने इसके बाद भी स्पेनिश रक्षापंक्ति को दबाव में रखा। स्पेन के पास आखिरी क्वार्टर में वापसी का मौका था। उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन फायदा नहीं उठा पाए। भारत यूरोपीय दौरे का आखिरी मैच कल स्पेन से खेलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉकी, हॉकी यूरोप दौरा, सरदार सिंह, हॉकी इंडिया, स्पेन, Hockey, Hockey Europe Tour, Hockey European Tour, Sardara Singh, Hockey India, Spain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com