हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी के तहत रविवार को कलिंगा स्टेडियम में तीसरे-चौथे स्थान के लिए हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया।
पहला क्वार्टर गोलरहित निकलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के एडी ओकेनडेन ने 18वें मिनट में फील्ड गोल दाग कर ऑस्ट्रेलिया को पहली बढ़त दिलाई।
इसके बाद लगातार बराबरी की कोशिश में लगी भारतीय टीम को सफलता 42वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर के जरिए मिली। यह गोल ललित उपाध्याय ने किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हालांकि दस मिनट बाद 52वें मिनट में मैट गोहडेस ने निर्णायक गोल दाग ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर 2-1 से आगे कर दिया।
इस बीच मैच खत्म होने से ठीक पांच मिनट पहले भारत को एक पेनाल्टी कार्नर भी मिला, लेकिन भारतीय खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं