विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2016

हॉकी : यूसुफ के दो गोल से भारत ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

हॉकी : यूसुफ के दो गोल से भारत ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
भारतीय हॉकी टीम (फाइल फोटो)
मेलबर्न: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत शानदार रही. युवा स्ट्राइकर अफ्फान यूसुफ के दो गोल की मदद से भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में मंगलवार को विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा दिया. दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा.

यूसुफ ने 19वें मिनट में दो फील्ड गोल किए, जबकि ड्रैग फ्लिकर वी आर रघुनाथ ने 44वें मिनट में विजयी गोल दागा. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू विलिस (36वां मिनट) और ट्रेंट मिटन (43वां) ने गोल किए.

यूसुफ ने भारत का खाता 19वें मिनट में खोला. एक गोल करने के बाद अगले ही मूव पर उसने दूसरा गोल भी कर दिया.

दूसरे हॉफ में ऑस्ट्रेलिया ने जवाबी हमले किए और दो गोलों की बढ़त उतार दी. भारत को हालांकि 44वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला जिसे रघुनाथ ने गोल में बदला. आखिरी क्वार्टर में भारतीयों ने बेहतरीन रक्षात्मक खेल दिखाकर बढत बनाए रखी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय पुरुष हॉकी टीम, हॉकी, भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, Indian Hockey Team, Hockey, India Vs Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com