विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2013

एचआईएल : उद्घाटन मुकाबले में पंजाब वॉरियर्स से भिड़ेंगे दिल्ली वेवराइर्ड्स

हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पहले संस्करण के पहले लीग मुकाबले में सोमवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में स्थानीय फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली वेवराइर्ड्स का सामना जेपी पंजाब वॉरियर्स के साथ होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पहले संस्करण के पहले लीग मुकाबले में सोमवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में स्थानीय फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली वेवराइर्ड्स का सामना जेपी पंजाब वॉरियर्स के साथ होगा।

यह मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा और इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्टार क्रिकेट पर होगा।

स्टार स्पोर्ट्स पर अंग्रेजी में कमेंट्री के साथ मैच दिखाया जाएगा जबकि स्टार क्रिकेट पर इसका प्रसारण हिंदी कमेंट्री के साथ होगा।

जाहिर तौर पर वेवराइर्ड्स और वॉरियर्स जीत के साथ इस लीग की शुरुआत करना चाहेंगे। वेवराइर्ड्स टीम की कमान जहां भारतीय टीम के कप्तान सरदार सिंह के हाथो में है वहीं वॉरियर्स के कप्तान आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी जेमी ड्वायर हैं।

वेवराइर्ड्स के पास मिडफील्ड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं लेकिन जहां तक रक्षापंक्ति की बात है तो वह कमजोर दिखाई देती है। मिडफील्ड में उसके पास साइमन चाइल्ड, दानिश मुज्तबा और गुरविंदर सिंह चांडी से युवा और तेजतर्रार खिलाड़ी हैं।

इसके अलावा उसके पास मुम्बई निवासी 23 साल के युवराज वाल्मीकि जैसा खिलाड़ी है, जो बहुत कम समय में काफी पहचान बना चुका है। युवराज इस लीग के माध्यम से सफल पेशेवर खिलाड़ियों में अपना नाम शुमार कराना चाहेंगे।

वेवराइर्ड्स की रक्षापंक्ति कमजोर है। इसके कोच अशोक कुमार बंसल अच्छी तरह जानते हैं कि सिर्फ सरदार सिंह के रहते रक्षापंक्ति मजबूत नहीं हो सकती और इसी कारण वह अधिक से अधिक रोटेशन के साथ अपने खिलाड़ियों को प्रेरित और तरोताजा रखना चाहेंगे।

दूसरी ओर, वॉरियर्स के पास अग्रिम पंक्ति में शिवेंद्र सिंह और एसवी सुनील जैसे खिलाड़ी हैं। साथ ही साथ ड्वायर का अनुभव सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।

ड्वायर के लिए वेवराइडर्स को हराना कठिन नहीं होना चाहिए क्योंकि अग्रिम पंक्ति के अलावा उनके पास ऑस्ट्रेलिया के साइमन ओचार्ड और रॉब हेमंड हैं, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अपार अनुभव है।

गोलकीपर के तौर पर वॉरियर्स के पास भारतीय टीम के कप्तान रह चुके भरत छेत्री हैं और रक्षापंक्ति में अनुभवी भारतीय इग्नेस तिर्की और ऑस्ट्रेलिया के मार्क नोल्स और पाकिस्तान के कासिफ शाह हैं।

ऐसे में जबकि लीग के मुख्य प्रायोजक हीरो मोटो कॉर्प ने लीग के श्रेष्ठ खिलाड़ी को 25 लाख रुपये का शानदार पुरस्कार देने की घोषणा कर दी है, 14 जनवरी से 10 फरवरी तक खेली जाने वाली इस लीग में प्रत्येक खिलाड़ी अपनी क्षमता से अधिक प्रदर्शन करना चाहेगा।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा मान्यता प्राप्त इस लीग के मैच जालंधर, दिल्ली, मुम्बई, रांची और लखनऊ में खेले जाने हैं। सेमीफाइनल, तीसरे और चौथे स्थान का प्लेआफ और फाइनल रांची में खेला जाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
HIL, Hero Hockey India League, एचआईएल, Punjab Warriors, पंजाब वॉरियर्स, दिल्ली वेवराइर्ड्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com