विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2017

हॉकी इंडिया लीग : 2018 नहीं 2019 में खेला जाएगा छठा सीजन, ये मानी जा रही है वजह

सिर्फ पांच सत्र के बाद ही आयोजकों ने हॉकी लीग के अगले टूर्नामेंट को 2019 तक स्थगित कर दिया है.

हॉकी इंडिया लीग : 2018 नहीं 2019 में खेला जाएगा छठा सीजन, ये मानी जा रही है वजह
कुछ फ्रेंचाइजी ने पैसे की तंगी के चलते प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया है.. (फाइल फोटो)
  • हॉकी इंडिया लीग का भविष्य अनिश्चित नजर आ रहा है
  • आयोजकों ने अगले टूर्नामेंट को 2019 तक स्थगित कर दिया है
  • हॉकी इंडिया कम से कम तीन फ्रेंचाइजी आयोजकों से नाखुश थीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
हॉकी इंडिया लीग का भविष्य अनिश्चित नजर आ रहा है. सिर्फ पांच सत्र के बाद ही आयोजकों ने इस लुभावनी हॉकी लीग के अगले टूर्नामेंट को 2019 तक स्थगित कर दिया है. हालांकि हॉकी इंडिया ने दावा किया है कि लीग के पांच सत्रों की समीक्षा के लिए अगले साल एचआईएल का आयोजन नहीं करने का फैसला किया गया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो पैसे की तंगी से जूझ रही कुछ फ्रेंचाइजी के प्रतियोगिता से हटने का फैसला करने के बाद यह निर्णय लिया गया है.

मंगलवार को हॉकी इंडिया की वार्षिक आम बैठक के दौरान मौजूद रहे सूत्रों ने बताया कि कम से कम तीन फ्रेंचाइजी आयोजकों से नाखुश थीं और वित्तीय कारणों से आगे लीग का हिस्सा बने रहने पर अक्षमता जताई.

ये भी पढ़ें
पंजाब वॉरियर्स ने कलिंगा लांसर्स को हराकर हॉकी इंडिया लीग खिताब जीता

सूत्र ने बताया, "हमें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा. लेकिन कुछ फ्रेंचाइजी आयोजकों से नाखुश थी जिन्होंने उन्हें मुश्किल से निकालने का आश्वासन दिया. दो फ्रेंचाइजी को गंभीर वित्तीय समस्या है और एक अन्य फ्रेंचाइजी ने भी राहत नहीं मिलने पर प्रतिनिधित्व जारी नहीं रखने की धमकी दी है." उन्होंने कहा, "हॉकी इंडिया ने कहा है कि लीग 2019 में वापसी करेगी लेकिन भविष्य अनिश्चित नजर आता है." हॉकी इंडिया ने हालांकि दावा किया कि टूर्नामेंट नये परिदृश्य के साथ 2019 में वापसी करेगा. आयोजकों की ओर से जारी बयान के अनुसार हॉकी इंडिया और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों वाली टूर्नामेंट की संचालन समिति ने सर्वसम्मति से फैसला किया है कि अगले टूर्नामेंट का आयोजन जनवरी और फरवरी 2018 की जगह 2019 में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें
महेंद्र सिंह धोनी ने खरीदी हॉकी इंडिया लीग की रांची फ्रेंचाइजी

एचआईएल चेयरमैन और हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, "पांच साल तक हॉकी इंडिया लीग के सफल आयोजन के बाद हमने महसूस किया कि अब लीग की समीक्षा, इसकी सफलता के आकलन का समय है और नए नजरिये के साथ वापसी जिससे खेल के विकास में मदद मिलेगी." अहमद ने हालांकि पुष्टि की कि इस अस्थाई तौर पर रोका गया है और हॉकी इंडिया लीग 2019 में वापसी करेगी.

VIDEO : महंगा क्या बिका, साथी चिढ़ाने लगे : आकाशदीप  


उन्होंने कहा, "हॉकी इंडिया लीग 2018 और एक बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तारीखों में टकराव के कारण अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व में रुकावट की संभावना है, यह फैसला किया गया कि सर्वश्रेष्ठ हल यह है कि लीग के छठे सत्र के आयोजन को स्थगित किया जाए." खिलाड़ियों ने इस बीच टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होने पर निराशा जताई है और साथ ही उम्मीद जताई कि 2019 में लीग मजबूत बनकर वापसी करेगी. उत्तर प्रदेश विजाड्र्स के कप्तान और अनुभवी ड्रैग फ्लिकर वीआर रघुनाथ ने इसे भारतीय हॉकी को बड़ा झटका करार दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com