विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2013

एचआईएल : वेवराइर्ड्स ने मैजिशियंस को 4-3 से हराया

भारतीय टीम के कप्तान सरदार सिंह के नेतृत्व में खेल रही दिल्ली वेवराइर्ड्स टीम ने शनिवार को नेशनल स्टेडियम में खेले गए हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) मुकाबले में मुम्बई मैजिशियंस टीम को 4-3 से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान सरदार सिंह के नेतृत्व में खेल रही दिल्ली वेवराइर्ड्स टीम ने शनिवार को नेशनल स्टेडियम में खेले गए हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) मुकाबले में मुम्बई मैजिशियंस टीम को 4-3 से हरा दिया। इस मैच में मैजिशियंस के स्टार ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह ने हैट्रिक लगाई लेकिन उनका यह शानदार प्रयास टीम के किसी काम नहीं आया।

वेवराइर्ड्स ने एचआईएल के पहले संस्करण में अपना अजेय क्रम बरकरार रखते हुए पांचवां मैच जीता है। उसका एक मैच बराबरी पर छूटा है। वेवराइर्डस ने अपने घरेलू मैदान पर तीसरी जीत दर्ज की है।

वेवराइर्ड्स के लिए इमरान खान ने पांचवें, नोरिस जोंस ने 11वें, ऑस्कर डेके ने 21वें और रुपिंदर पाल सिंह ने 51वें मिनट में गोल किए। मैजिशियंस के लिए संदीप ने 27वें, 56वें तथा 66वें मिनट में गोल दागा। संदीप एचआईएल में अब तक कुल नौ गोल कर चुके हैं।  

मैच का खाता वेवराइर्ड्स ने खोला। गुरविंदर को मिले एक आसान पास ने मैजिशियंस का काम खराब किया। मैजिशियंस की रक्षापंक्ति को ऊंघते देख गुरविंदर ने गेंद इमरान के पास सरका दी, जिस पर उन्होंने आसान गोल किया।

दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी भरे पड़े हैं लेकिन इसके बावजूद दोनों की किस्मत बिल्कुल उलट है। वेवराइर्ड्स ने जहां एक बार भी हार का मुंह नहीं देखा है वहीं मैजिशियंस को जीत नसीब नहीं हुई है।

मैजिशियंस ने अपना छठा मैच खेला लेकिन पांचों में हार मिली है। उसके खाते में सिर्फ छह अंक हैं और उसका नॉकआउट दौर में पहुंचना नामुमकिन लग रहा है। दूसरी ओर, वेवराइर्ड्स टीम छह में से पांच मैच जीतकर और एक ड्रॉ के साथ कुल 27 अंक अपने खाते में डाल चुकी है। उसका नॉकआउट में पहुंचना तय है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
HIL, एचआईएल, Delhi Waveriders, Mumbai Magician, दिल्ली वेवराइर्ड्स, मुंबई मैजिशियंस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com