विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2013

एचआईएल : वेवराइडर्स की लगातार सातवीं जीत

एचआईएल : वेवराइडर्स की लगातार सातवीं जीत
हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पहले संस्करण में दिल्ली वेवराइडर्स टीम का जलवा बरकरार है। इस टीम ने मंगलवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेले गए लीग के 18वें मुकाबले में जेपी पंजाब वॉरियर्स को 3-0 हराकर अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पहले संस्करण में दिल्ली वेवराइडर्स टीम का जलवा बरकरार है। इस टीम ने मंगलवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेले गए लीग के 18वें मुकाबले में जेपी पंजाब वॉरियर्स को 3-0 हराकर अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ भारतीय टीम के कप्तान सरदार सिंह के नेतृत्व में खेल रही वेवराइर्डस टीम ने पांच टीमों की तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। उसके खाते में 32 अंक हैं जबकि 27 अंकों के साथ रांची राइनोज टीम दूसरे स्थान पर है।

वेवराइडर्स के लिए पहला गोल आकाशदीप ने 14वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल एंड्रयू हेवार्ड ने किया। एचआईएल में हेवार्ड का यह पहला गोल है। तीसरा गोल साइमन चाइल्ड ने 70वें मिनट में किया।

आकाशदीप ने वॉरियर्स के सर्किल में घुसकर कुछ खिलाड़ियों को छकाया और रिवर्स हिट के द्वारा एक जोरदार गोल किया।

आकाशदीप ने यह गोल इतनी तेजी से किया कि वॉरियर्स के गोलकीपर को प्रतिक्रिया करने का मौका ही नहीं मिला।

दूसरा गोल मंगलवार को ही वेवराइडर्स के साथ जुड़ने वाले हेवार्ड ने किया। हेवार्ड ने यह गोल ऑस्कर डेके द्वारा हासिल पेनाल्टी कार्नर पर किया। हेवार्ड का फ्लिक इतना तेज था कि वॉरियर्स के गोलकीपर के दाएं किनारे से बिजली की गति से निकल गया।

67वें मिनट में वॉरियर्स ने अपने गोलकीपर भरत छेत्री को आराम दिया और यह भूमिका हेमंड को सौंपी गई लेकिन वॉरियर्स को इसका कोई फायदा नहीं हुआ। साइमन चाइल्ड ने 70वें मिनट में दाईं ओर से वॉरियर्स की सर्किल में प्रवेश किया और एक बेहतरीन पास पर जोरदार गोल किया। इस तरह वेवराइडर्स यह मैच 3-0 से जीत चुके थे।

नेशनल स्टेडियम में जुटे दर्शकों के लिए यह मैच खास रहा क्योंकि एचआईएल के ब्रांड अम्बेसेडर और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार खुद यह मैच देखने पहुंचे। अक्षय ने मध्यांतर के दौरान दर्शकों का मनोरंजन भी किया। उन्होंने देशवासियों से राष्ट्रीय खेल और इससे जुड़े लोगों का उत्साह बढ़ाने की अपील की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
HIL, एचआईएल, Delhi Waveriders, दिल्ली वेवराइडर्स, पंजाब वॉरियर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com