हॉकी इंडिया (एचआई) ने सोमवार को हरेंद्र सिंह को जूनियर हॉकी टीम (पुरुष) का कोच नियुक्त कर दिया। एचआई ने 2016 में भारत की मेजबानी में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर यह फैसला किया।
हरेंद्र 25 अप्रैल से आयोजित अभ्यास शिविर के साथ ही जूनियर हॉकी टीम से जुड़ेंगे।
एचआई के महासचिव नरिंदर बत्रा ने कहा, हरेंद्र की नियुक्ति देश में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप-2016 की तैयारी की दिशा में उठाया गया कदम है। खिलाड़ी और कोच के तौर पर उनके अनुभव का टीम को काफी लाभ मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा, हमें पूरा विश्वास है कि हरेंद्र के टीम से जुड़ने से हम विश्व कप तक एक मजबूत टीम तैयार कर सकेंगे। हरेंद्र इससे पहले कई राष्ट्रीय टीमों को विभिन्न प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित कर चुके हैं। हम उनका इस नई भूमिका में स्वागत करते हैं।
कोच नियुक्त किए जाने पर हरेंद्र ने कहा, अब तक कोच के तौर पर मेरे अनुभव और मेरी योग्यताओं के कारण मुझे यह अवसर मिला है जिससे कि मैं जूनियर टीम के प्रदर्शन में सुधार ला सकूं और इसे एक विश्व स्तर का टीम बना सकूं।
हरेंद्र 1998 से कोचिंग करियर से जुड़े हैं, तथा अब तक वह 379 मैचों में टीमों की कोचिंग कर चुके हैं। इनमें सिडनी ओलम्पिक-2000, विश्व कप-2005, 2006 और 2010, एशियाई खेल-2006 और 2010, एशिया कप-2004 और 2009 तथा चैम्पियंस चैलेंज-2009 शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं