श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने ने मैच फिक्सिंग में शामिल क्रिकेटरों के नामों का खुलासा करने से इनकार कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलंबो:
श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने ने मैच फिक्सिंग में शामिल क्रिकेटरों के नामों का खुलासा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह केवल आईसीसी के सामने इन क्रिकेटरों की पोल खोलेंगे। गौरतलब है कि तिलकरत्ने ने कुछ दिन पहले यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि श्रीलंकाई क्रिकेटर वर्ष 1992 से मैच फिक्सिंग में लिप्त हैं। तिलकरत्ने ने कहा, मैं मैच फिक्सिंग के बारे में दिए गए अपने बयान पर कायम हूं लेकिन अपनी सुरक्षा की वजह से इन (खिलाडियों के) नामों का खुलासा नहीं कर सकता। मैंने अच्छी भावना के चलते बयान दिया था और मैं आईसीसी के सामने इन नामों का खुलासा करूंगा। पूर्व क्रिकेटर ने पिछले सप्ताह एक टीवी शो पर कहा था कि श्रीलंकाई क्रिकेट में 1992 से मैच फिक्सिंग जारी है और वह जल्द ही इसमें शामिल क्रिकेटरों का खुलासा करेंगे। श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने तिलकरत्ने से अपने आरोपों को साबित करने के लिए सबूत देने के लिए कहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईसीसी, तिलकरत्ने, खुलासा, फिक्सिंग