विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

हरियाणा ने पीवी सिंधु, दीपा कर्मकार और ललिता बाबर के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की

हरियाणा ने पीवी सिंधु, दीपा कर्मकार और ललिता बाबर के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की
  • पीवी सिंधु को 50 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
  • ललिता बाबर और दीपा कर्मकार को 15-15 लाख रुपये दिए जाएंगे.
  • साक्षी मलिक के कोच को भी 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, जिम्नास्ट दीपा कर्मकार, धावक ललिता बाबर को ओलिंपिक खेलों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. चंडीगढ़ में जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ये घोषणाएं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की.

रियो में बैडमिंटन स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली सिंधु को 50 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि ललिता बाबर और दीपा कर्मकार दोनों को 15-15 लाख रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि रियो में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक के कोच को भी 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि हरियाणा से बाहर की इन ओलिंपिक खिलाड़ियों को पुरस्कार देने का यह फैसला समूचे देश की लड़कियों को खेल में आगे बढ़ने और राष्ट्र का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा.

राज्य सरकार की खेल नीति को ध्यान में रखते हुए साक्षी मलिक को ढाई करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. नीति के तहत ओलिंपिक में हरियाणा से स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये दिए जाते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरियाणा सरकार, पीवी सिंधु, दीपा कर्मकार, ललिता बाबर, नकद पुरस्‍कार, साक्षी मलिक, Haryana Govt, PV Sindhu, Dipa Karmakar, Lalita Babar, Cash Award, Sakshi Malik
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com