दो पूर्व कप्तानों- राजपाल सिंह और अर्जुन हलप्पा का ओलिंपिक में हिस्सा लेने का सपना अधूरा रह गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
दो पूर्व कप्तानों- राजपाल सिंह और अर्जुन हलप्पा का ओलिंपिक में हिस्सा लेने का सपना अधूरा रह गया है। हॉकी इंडिया ने लंदन ओलिंपिक के लिए जिन 48 सम्भावितों का चयन सोमवार को किया, उनमें इन दोनों का नाम शामिल नहीं है।
हॉकी इंडिया के चयनकर्ता बलबीर सिंह, बीपी गोविंदा और सैयद अली ने सरकारी पर्वेक्षकों हरबींदर सिंह और दिलीप तिर्की तथा मुख्य कोच माइकल नॉब्स के साथ मिलकर सम्भावितों का चयन किया।
भारतीय टीम के ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने के एक दिन बाद हॉकी इंडिया ने अपने बयान में कहा कि ओलिंपिक के लिए कोचिंग कैम्प पांच मार्च से बेंगलुरू में लगाया जाएगा।
हॉकी इंडिया के मुताबिक 27 जुलाई से शुरू हो रहे ओलिंपिक से पहले भारतीय टीम कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेगी। भारत को पाकिस्तान और स्पेन में चार देशीय टूर्नामेंट खेलने का न्यौता मिला है।
इसके अलावा यह टीम ओलिंपिक परीक्षण आयोजन में हिस्सा ले सकती है। साथ ही यह मलेशिया में सुल्तान अजलान शाह कप में भी खेलेगी।
सम्भावित टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : भरत छेत्री, पीआर श्रीजेश, नवीन कुमार, हरमनप्रीत कौर, नानक सिंह।
डिफेंडर : संदीप सिंह, वीआर रघुनाथ, रुपिंदर सिंह, मंजीत कुल्लू, गुरजिंदर सिंह, हरबीर सिंह, अमित रोहिदास, राहुल शिल्पकार।
मिडफील्डर : इग्नेस तिर्की, कोथाजीत सिंह, सरदार सिंह, बीरेंद्र लाकरा, मनप्रीत सिंह, विकास शर्मा, गुरबाज सिंह, वीएस विनय, भरत, प्रदीप मोर, एसके उथप्पा।
फारवर्ड : युवराज वाल्मिीकी, तुषार खांडेकर, शिवेंद्र सिंह, दानिश मुज्तबा, सरवनजीत सिंह, एस. वी. सुनील, गुरविंदर सिंह चांडी, प्रधान सोमन्ना, रोशन मिंज, मलाक सिंह, आकाशदीप सिंह, सीएस. कांगूजाम, रमनदीप सिंह, नितिन तिम्मैया, धर्मवीर सिंह, मंदीप अंतिल, एम. बी. अयप्पा, गुरमेल सिंह, अर्जुन अंतिल, दमनदीप सिंह, प्रभदीप सिंह, रंजीत सिंह, मंदीप सिंह और एमजी पोनाच्चा।
हॉकी इंडिया के चयनकर्ता बलबीर सिंह, बीपी गोविंदा और सैयद अली ने सरकारी पर्वेक्षकों हरबींदर सिंह और दिलीप तिर्की तथा मुख्य कोच माइकल नॉब्स के साथ मिलकर सम्भावितों का चयन किया।
भारतीय टीम के ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने के एक दिन बाद हॉकी इंडिया ने अपने बयान में कहा कि ओलिंपिक के लिए कोचिंग कैम्प पांच मार्च से बेंगलुरू में लगाया जाएगा।
हॉकी इंडिया के मुताबिक 27 जुलाई से शुरू हो रहे ओलिंपिक से पहले भारतीय टीम कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेगी। भारत को पाकिस्तान और स्पेन में चार देशीय टूर्नामेंट खेलने का न्यौता मिला है।
इसके अलावा यह टीम ओलिंपिक परीक्षण आयोजन में हिस्सा ले सकती है। साथ ही यह मलेशिया में सुल्तान अजलान शाह कप में भी खेलेगी।
सम्भावित टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : भरत छेत्री, पीआर श्रीजेश, नवीन कुमार, हरमनप्रीत कौर, नानक सिंह।
डिफेंडर : संदीप सिंह, वीआर रघुनाथ, रुपिंदर सिंह, मंजीत कुल्लू, गुरजिंदर सिंह, हरबीर सिंह, अमित रोहिदास, राहुल शिल्पकार।
मिडफील्डर : इग्नेस तिर्की, कोथाजीत सिंह, सरदार सिंह, बीरेंद्र लाकरा, मनप्रीत सिंह, विकास शर्मा, गुरबाज सिंह, वीएस विनय, भरत, प्रदीप मोर, एसके उथप्पा।
फारवर्ड : युवराज वाल्मिीकी, तुषार खांडेकर, शिवेंद्र सिंह, दानिश मुज्तबा, सरवनजीत सिंह, एस. वी. सुनील, गुरविंदर सिंह चांडी, प्रधान सोमन्ना, रोशन मिंज, मलाक सिंह, आकाशदीप सिंह, सीएस. कांगूजाम, रमनदीप सिंह, नितिन तिम्मैया, धर्मवीर सिंह, मंदीप अंतिल, एम. बी. अयप्पा, गुरमेल सिंह, अर्जुन अंतिल, दमनदीप सिंह, प्रभदीप सिंह, रंजीत सिंह, मंदीप सिंह और एमजी पोनाच्चा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं