विज्ञापन

महाकुंभ में IIT बाबा के बाद अब छाए डोले-शोले वाले 'पहलवान बाबा', फिटनेस देख छूटे लोगों के पसीने

प्रयागराज के महाकुंभ में आईआईटीयन बाबा से लेकर रुद्राक्ष वाले बाबा और मस्कुलर बाबा के बाद अब पहलवान बाबा चर्चा में हैं. इसके पीछे की वजह है उनकी फिटनेस. पढ़ें पूरी खबर.

महाकुंभ में IIT बाबा के बाद अब छाए डोले-शोले वाले 'पहलवान बाबा', फिटनेस देख छूटे लोगों के पसीने

Pahalwan Baba Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों महाकुंभ से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं. देखा जाए तो महाकुंभ में हर दिन कई बाबा सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिनमें से कुछ चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में चर्चा में आए आईआईटी के पूर्व छात्र रह चुके अभय सिंह तो आपको याद ही होंगे, जो आईआईटीयन बाबा के नाम से फेमस हैं. उनके बाद रुद्राक्ष वाले बाबा और रूस के मस्कुलर बाबा ने भी बढ़चढ़ कर सुर्खियां बटोरीं, लेकिन सिलसिला यही नहीं थमा, अब प्रयागराज के महाकुंभ में अपनी फिटनेस और डोले-शोले से चर्चा में आए पहलवान बाबा ने सबका ध्यान खींच रखा है, जिनके वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं.

महाकुंभ में छाए 'पहलवान बाबा' (pahalwan baba mahakumbh)

चलिए आपको बताते हैं कि, कौन हैं पहलवान बाबा जो इन दिनों चर्चा का विषय हुए हैं. दरअसल, कुंभ में पहलवान बाबा के नाम से मशहूर इन बाबा का नाम है राजपाल सिंह, जिन्होंने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए मुहिम चला रखी है. उनकी मानें तो इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के मकसद से वह महाकुंभ में पहुंचे हैं. उनका कहना है कि, 'देश के युवाओं को जगाना है, नशे को भगाना है और भारत को विश्व गुरु बनाना है.' उन्होंने देश के युवाओं से अपील की है कि, घर का भोजन करें और रोज कसरत करें.

यहां देखें वीडियो

डोले-शोले देखकर हर कोई हैरान

इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोर रहे पहलवान बाबा अपनी फिटनेस के चलते लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं. इंटरनेट पर उनके ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं, जिसमें वह पुश अप से लेकर हैंडस्टैंड, चक्रीदंड समेत कई और वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. बाबा की ये फिटनेस देखकर जहां कुछ यूजर्स चकरा गए हैं, वहीं कुछ लोग उनकी फिटनेस के कायल होकर उनसे टिप्स भी मांग रहे हैं. 

50 साल की उम्र में ऐसी फिटनेस

पहलवान बाबा का कहना है कि, अगर वह 50 साल की उम्र में 1 हाथ से 10 हजार पुश अप लगा सकते हैं, तो आज के युवा को तो चार गुना ज्यादा मेहनत करनी चाहिए. बाबा का कहना है कि, आजकल के युवा भटक गए हैं और गलत संगत के चलते खान-पान खराब कर रहे है, जिसके वजह से वह कमजोर हो रहे हैं. कुछ युवा नशे की लत के चक्कर में खुद का शरीर खराब कर रहे हैं. उनका युवाओं से कहना है कि, अपने माता-पिता की आज्ञा मानें उन्हें खुश रखें और घर का देसी भोजन करें.

ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com