गावस्कर ने कहा कि जब आरपी सिंह को ही खिलाना था तो क्या मुनाफ़ पटेल को सिर्फ इंग्लैंड दौरे पर घुमाने ले गए थे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
टीम इंडिया सीरीज़ के आखिरी टेस्ट में भी कुछ खास नहीं कर पा रही और सवाल एक बार फिर सेलेक्शन पर उठ रहे है। एनडीटीवी के क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर ने सवाल उठाया है कि आरपी सिंह को ओवल टेस्ट के प्लेइंग 11 में क्यों रखा गया। सीधे भारत से आने के बाद आरपी को क्यों नहीं इंग्लैंड की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने का वक्त दिया गया। आमतौर पर जो टीम में ओरिजिनल सेलेक्शन होता है उसे ही पहले प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो इस आधार पर मुनाफ पटेल को ओवल में क्यों नहीं खिलाया गया। आरपी सिंह की गेंदबाज़ी देख तो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी कह दिया कि लगता है आरपी 6 महीने की छुट्टी के बाद गेंदबाज़ी कर रहे हैं।