विज्ञापन

अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर आए विमान की अमृतसर में लैंडिंग पर क्यों भिड़े सीएम मान और आरपी सिंह?

भगवंत मान का आरोप है कि पंजाब को बदनाम करने की साजिश के तहत अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का जहाज़ अमृतसर उतारा जा रहा है.

अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर आए विमान की अमृतसर में लैंडिंग पर क्यों भिड़े सीएम मान और आरपी सिंह?
पंजाब के सीएम भगवंत मान और बीजेपी प्रवक्ता के बीच जुबानी जंग.
चंडीगढ़:

अमेरिका में अवैध तरीके से  रह रहे भारतीयों को देश वापस भेजा जा रहा है. 5 फरवरी को 104 लोगों को लेकर एक विमान अमृतसर में उतरा था. सूत्रों के मुताबिक आज भी 119 अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर आ रहा एक और विमान अमृतसर उतरेगा. इन विमानों के अमृतसर में उतरने को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. 

ये भी पढ़ें-अमेरिका से फिर भेजे जाएंगे अवैध प्रवासी भारतीय, 15 फरवरी को 119 लोग अमृतसर लौटेंगे-सूत्र

"मेहनत से कमाने वालों को ही डिपोर्ट क्यों किया जा रहा"

 भगवंत मान ने आरोप लगाया कि पंजाब को बदनाम करने की साजिश के तहत अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का जहाज़ अमृतसर में उतारा जा रहा है. पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. जो गैंगस्टर विदेशों में बैठकर आए दिन फिरौतियां मांगते हैं, कत्ल करवाते हैं अमेरिका उनको  क्यों नहीं भेजता. सिर्फ मेहनत करके कमाने वाले लोगों को ही क्यों डिपोर्ट किया जा रहा है.  इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया. 

अमतसर में विमान लैंडिंग पर क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता?

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अमेरिका से भारत में एंट्री करने वाली उड़ानों के लिए अमृतसर सबसे निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. इसीलिए अवैध प्रवासियों को लेकर आ रहा अमेरिकी विमान वहां उतर रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को इसकी नॉलेज नहीं है. इसीलिए वह मुद्दे का  राजनीतिकरण कर रहे हैं और षड्यंत्र की थ्योरी को बढ़ावा दे रहे हैं. उनको इसे बंद कर देना चाहिए. 

"हम अपने नागरिकों को पूरी इज्जत से लाएंगे"

भगवंत मान का कहना है कि उन्होंने  MEA से बात की है कि जहाज़ का रूट बदलकर कहीं और उतारा जाए. पंजाब के सीएम ने कहा कि वह अपने नागरिकों को पूरी इज्जत के साथ लेकर आएंगे, क्योंकि अमेरिका ने अपने कानून के तहत डिपोर्ट किया है लेकिन अपने नागरिकों को मान-सम्मान देना उनका कर्तव्य है. 

"पंजाब की सुरक्षा दांव पर"

भगवंत मान ने केंद्र पर उनकी मांग की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह सीधी उड़ाने अमृतसर से कनाडा या अमेरिका के लिए शुरू करने की मांग करते हैं, तो इन मागों को अनदेखा कर दिया जाता है. लेकिन अब पंजाब की सुरक्षा को दांव पर लगाकर अमेरिका का फौजी जहाज़ वहां पर उतारा जा रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: