विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2011

पूरी टीम को लेनी होगी जिम्मेदारी : गंभीर

भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्वीकार किया कि टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट शृंखला में चतुराई भरा क्रिकेट नहीं खेला।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बर्मिंघम: भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्वीकार किया कि टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट शृंखला में चतुराई भरा क्रिकेट नहीं खेला। उन्होंने साथ ही कहा कि दौरे पर लचर प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को जिम्मेदारी लेनी होगी। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद गंभीर ने कहा, ईमानदारी से कहूं, तो हमने इस दौरे पर चतुराई भरा क्रिकेट नहीं खेला। किसी एक खिलाड़ी को नहीं, बल्कि पूरी टीम को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। चार टेस्ट की शृंखला में 0-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी 224 रन पर सिमट गई, जिससे मेजबान टीम ने अब तक 232 रन की बढ़त बना ली है। गंभीर का हालांकि मानना है कि सिर्फ एक खराब शृंखला के आधार पर उनकी टीम को खारिज करना गलत है। उन्होंने कहा, सिर्फ एक शृंखला के कारण हमारे से श्रेय नहीं छीना जाना चाहिए। पिछले ढाई साल में हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है। हमारे पास अब भी काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, शृंखला में अब भी काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है और हम अच्छा क्रिकेट खेलकर अपना जज्बा दिखा सकते हैं। भारतीय बल्लेबाजों की सबसे बड़ी चिंता सीम और स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल हालात में प्रदर्शन करने में विफलता है। गंभीर ने कहा, जब भी आप विदेश दौरे पर जाते हैं और आपके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, तो आपको इसी सवाल का सामना करना पड़ता है, अगर हम दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो वहां भी यही सवाल उठता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, इंग्लैंड, बर्मिंघम टेस्ट, भारत, गौतम गंभीर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com