विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2011

विश्व कप जीत से आईपीएल-4 का क्रेज बढ़ा : गंभीर

गंभीर ने कहा, आईपीएल पहले ही से सुपर हिट है लेकिन विश्व कप की जीत से लोगों में शुक्रवार से शुरू हो रहे टी-20 को लेकर रोमांच बढ़ा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग पहले ही से सुपर हिट है लेकिन भारत की विश्व कप जीत से लोगों में शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे सत्र को लेकर रोमांच बढ़ा है। गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले कहा, भारत के विश्व कप जीतने से पूरा देश एकजुट हो गया। इससे लोगों की आईपीएल में भी दिलचस्पी बढ़ी जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है। आईपीएल को लेकर क्रेज बढ़ गया है। विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल से पहले बमुश्किल पांच दिन का आराम मिल सका। गंभीर ने कहा कि 43 दिन प्रतिस्पर्धी 50 ओवरों का क्रिकेट खेलने के बाद खिलाड़ियों के लिए टी-20 प्रारूप में ढलना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, यह अलग प्रारूप है। वनडे और टी-20 क्रिकेट एकदम अलग है। यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिल सका। गंभीर ने कहा, लेकिन एक पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते कोई बहाना नहीं बनाया जा सकता। विश्व कप खत्म हो गया है और अब आईपीएल शुरू हो रहा है। हमें शुक्रवार से एक अहम मैच खेलना है और हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गंभीर, मैच, रोमांच, 20-20
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com