भारतीय टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर की तीखी सर्विस और करारे शॉट का जवाब देने में नाकाम रहे और फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल के दूसरे दौर में सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेरिस:
भारतीय टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर की तीखी सर्विस और करारे शॉट का जवाब देने में नाकाम रहे और फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल के दूसरे दौर में सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गए।
अपने 18वें ग्रैंडस्लैम की कवायद में जुटे और दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने दुनिया में 188वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को बुधवार को एक घंटा और 22 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-1, 6-1 से करारी शिकस्त दी। सोमदेव क्वालीफायर के जरिये मुख्य ड्रॉ में पहुंचे। उन्होंने पहले दौर में स्पेन के डेनियल मुनोज डि ला नोवा को हराया था।
फेडरर के सामने हालांकि सोमदेव की एक नहीं चली। वह शुरू में ही स्विटजरलैंड के खिलाड़ी के सामने दबाव में आ गए और आखिर तक उससे नहीं उबर पाए। फेडरर ने शुरू में ही उनकी सर्विस तोड़कर 2-0 की बढ़त बनाई। सोमदेव ने यहां पर अपनी सर्विस बचाई। उन्हें इसके बाद चौथे गेम में ब्रेक प्वाइंट लेने के दो मौके मिले, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। फेडरर ने केवल 23 मिनट में पहला सेट अपने नाम कर दिया।
दूसरे सेट में भी कहानी नहीं बदली, जिसे स्विस खिलाड़ी ने 31 मिनट में जीता। सोमदेव अपनी सर्विस पर कुछ चुनौती देते रहे, लेकिन फेडरर की तूफानी सर्विस का उनके पास जवाब नहीं था। सोमदेव तीसरे सेट के छठे गेम में अपनी सर्विस बचा पाए। फेडरर ने यह सेट 28 मिनट में अपने नाम करके तीसरे दौर में जगह बनाई।
अपने 18वें ग्रैंडस्लैम की कवायद में जुटे और दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने दुनिया में 188वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को बुधवार को एक घंटा और 22 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-1, 6-1 से करारी शिकस्त दी। सोमदेव क्वालीफायर के जरिये मुख्य ड्रॉ में पहुंचे। उन्होंने पहले दौर में स्पेन के डेनियल मुनोज डि ला नोवा को हराया था।
फेडरर के सामने हालांकि सोमदेव की एक नहीं चली। वह शुरू में ही स्विटजरलैंड के खिलाड़ी के सामने दबाव में आ गए और आखिर तक उससे नहीं उबर पाए। फेडरर ने शुरू में ही उनकी सर्विस तोड़कर 2-0 की बढ़त बनाई। सोमदेव ने यहां पर अपनी सर्विस बचाई। उन्हें इसके बाद चौथे गेम में ब्रेक प्वाइंट लेने के दो मौके मिले, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। फेडरर ने केवल 23 मिनट में पहला सेट अपने नाम कर दिया।
दूसरे सेट में भी कहानी नहीं बदली, जिसे स्विस खिलाड़ी ने 31 मिनट में जीता। सोमदेव अपनी सर्विस पर कुछ चुनौती देते रहे, लेकिन फेडरर की तूफानी सर्विस का उनके पास जवाब नहीं था। सोमदेव तीसरे सेट के छठे गेम में अपनी सर्विस बचा पाए। फेडरर ने यह सेट 28 मिनट में अपने नाम करके तीसरे दौर में जगह बनाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं