अर्जेंटीना के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने दुबई के अल वसल क्लब का कोच बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई:
अर्जेंटीना के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने दुबई के अल वसल क्लब का कोच बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। उनका यह करार दो वर्षों का होगा। समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार क्लब के उपाध्यक्ष मारवाने बेन बयात ने सोमवार को कहा कि माराडोना अगले सत्र से कोच पद की जिम्मदारी सम्भालेंगे।गल्फ न्यूज के मुताबिक बयात ने कहा, "हमने माराडोना के साथ एक करार किया है और बाद में इससे जुड़ी नकारियां सार्वजनिक की जाएंगी।" इस समझौते को लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए फुटबाल विश्व कप के दौरान जर्मनी के खिलाफ अर्जेटीना के 4-0 से हार जाने के बाद उन्होंने अपने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। अल वसल क्लब को संयुक्त अरब अमीरात लीग में चौथी वरीयता प्राप्त है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फुटबॉल क्लब, दुबई, कोच, माराडोना