विज्ञापन
This Article is From May 03, 2015

मेयवेदर बने फ़ाइट ऑफ़ द सेंचुरी के चैंपियन : WBA, WBC, WBO का ख़िताब जीता

मेयवेदर बने फ़ाइट ऑफ़ द सेंचुरी के चैंपियन : WBA, WBC, WBO का ख़िताब जीता
नई दिल्ली: फ़ाइट ऑफ़ द सेंचुरी फ़्लॉयड मेयवेदर के नाम हो गई। फ़िलीपिन्स के मैनिपैकियाओ को 12 राउंड के मुक़ाबले में हराकर मेयवेदर ने वेल्टरवेट यानी 67 किलोग्राम वर्ग में WBA, WBC, WBO का ख़िताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही मेयवेदर को क़रीब 950 करोड़ रुपये के हक़दार हो गए हैं।

दिलचस्प है कि मेयवेदर को इस फ़ाइट से आज जितने पैसे मिले जितने डेविड बेक्हम ने पूरे करियर में कमाये। मुक़ाबले के दौरान मेयवेदर की सिर्फ़ 5 मिनट की कमाई लियोनेल मेस्सी की साल भर की कमाई के बराबर है।

फ़्लॉयड मेयवेदर और मैनी पैकियाओ के बीच मुक़ाबले को लेकर पहले से ही जितनी बेताबी थी वो मैच से पहले हद से ज़्यादा बढ़ गई। इसे टेलीविज़न और इंटरनेट पर देखने वाले लोगों की संख्या 30 लाख से ज़्यादा हो गई। पेय पर व्यू नीति के तहत 100 डॉलर खर्च कर देखने वाले दर्शकों को ब्लैक आउट तक का सामना करना पड़ा। आख़िरकार क़रीब 45 मिनट देर से ये मुक़ाबला शुरू हुआ।

36 साल के फ़िलीपिन्स के पैकियाओ आखिरकार नतीजे से निराश दिखे। मुक़ाबले के दौरान वो कई बार 38 साल के मेयवेदर पर हावी होने की कोशिश में भी लगे रहे। लेकिन मेयवेदर का पलड़ा पूरे मुक़ाबले में भारी दिखा और वो जीत के भी हक़दार बने।

स्टेफ़ी ग्राफ़, आंद्रे अगासी से लेकर क्लिंट ईस्टवुड सितारों से भरे एमजीएम एरीना में 16000 दर्शकों की जगह थी और ज़ाहिर तौर पर ये हाउस फ़ुल था। यहां पहुंचकर मुक़ाबला देखने के लिए इन चुनिंदा फ़ैन्स ने 13 लाख रुपये से लेकर क़रीब सवा 2 करोड़ रुपये तक खर्च किए।

मेयवेदर पांच वज़न वर्गों में जबकि पैकियाओ छह अलग-अलग वज़न वर्गों में चैंपियन रह चुके हैं। पहले छह राउंड तक मुक़ाबला 4-2 से मेयवेदर के पक्ष में दिख और आख़िरकार सदी का महा-मुक़ाबला मेयवेदर के पक्ष में ख़त्म हो गया।

लास वेगास यानी सिन सिटी एमजीएम ग्रैंड एरीना में खेले गए इस फ़ाइट में तीनों जज ने मेयवेदर को विजेता बनाया। तीनों ही जज ने मेयवेदर को 118-110, 116-112, 116-112 प्वाइंट्स दिए।

फ़ाइट ऑफ़ द सेंचुरी यानी दुनिया के सबसे महंगे महा-मुक़ाबले में अमेरिका के मनी यानी फ़्लॉयड मेयवेदर ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा और बिना हारे करियर का 48वां मुक़ाबला भी अपने नाम कर लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फाइट ऑफ द सेंचुरी, फ़्लॉयड मेयवेदर, मैनी पैकियाओ, Fight Of The Century, Manny Pacquiao, Floyd Mayweather Jr
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com