इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर फ्लिंटॉफ ने भारतीय क्रिकेटरों की फिटनेस स्तर पर सवाल उठाए और मेहमान टीम के ढीले-ढाले वार्म अप की आलोचना की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने भारतीय क्रिकेटरों की फिटनेस स्तर पर सवाल उठाए हैं और साथ ही उन्होंने मेहमान टीम के ढीले-ढाले वार्म अप की भी आलोचना की। भारत अब इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइटवाश से बचने की कोशिश कर रहा है। वह इस सीरीज में शुरू से ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझता रहा। टखने की चोट के कारण समय से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले फ्लिंटॉफ ने कहा, इंग्लैंड की टीम बहुत अधिक फिट दिख रही है। भारत के कुछ खिलाड़ी तो बहुत ही ढीले दिखाई दे रहे हैं। इस पूर्व ऑलराउंडर ने दोनों टीमों का चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीमों का वार्मअप देखा। उन्होंने कहा, मैंने इन गर्मियों में अधिक क्रिकेट नहीं देखी। मैंने सुबह दोनों टीमों को वार्मअप करते देखा। फ्लिंटॉफ ने कहा, मैंने भारतीयों को देखा और उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वे अपनी किट गैराज से निकालकर लाए हों। उन सब की पोशाक भी अलग-अलग थी। इंग्लैंड की टीम वास्तव में पेशेवर दिख रही थी। वह उनसे एकदम भिन्न लग रही थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, इंग्लैंड, भारत, फ्लिंटॉफ