फाइल फोटो
ब्राज़ील में चल रहे फुटबॉल वर्ल्डकप पर मैच फिक्सिंग के छींटे पड़ते नज़र आ रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक कैमरून के अधिकारी अपने सात खिलाड़ियों पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप की जांच के लिए तैयार हो गए हैं।
अफ्रीकी देशों के फुटबॉल फेडरेशन की एथिक्स कमेटी ने कहा है कि ग्रुप में खेले गए कैमरून के मैचों में इन सात खिलाड़ियों की भूमिका की जांच की जाएगी।
ये ख़बरें जर्मनी के एक अख़बार के ज़रिये पहली बार सबके सामने आई जिसमें सिंगापुर में पकड़े गए एक मैच फ़िक्सर ने इन खिलाड़ियों के मैच फिक्सिंग में शामिल होने का दावा किया। कैमरून को ग्रुप−ए में ब्राज़ील, क्रोएशिया और मेक्सिको के साथ जगह मिली। कैमरून की टीम अपने तीनों मैच हार गई।
वर्ल्डकप के ग्रुप−ए के पहले मैच में 20वीं रैंकिंग वाली मेक्सिको की टीम ने 56वीं रैंकिंग वाली कैमरून को 1−0 से हराया।
ग्रुप−ए के दूसरे मैच में 18वीं रैंकिंग वाली क्रोएशिया की टीम ने कैमरून को 4−0 से हरा दिया।
तीसरे मैच में पांच बार की चैंपियन और दुनिया में तीसरी रैंकिंग वाली ब्राज़ील की टीम ने कैमरून को 4−1 से शिकस्त दी और कैमरून की टीम शून्य अंक के साथ लौटी।