विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2011

भारत के पक्ष में 'फिक्स्ड' था मोहाली मैच?

विश्व कप में भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबले को भारत के पक्ष में फिक्स्ड बताते हुए लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर: क्रिकेट विश्व कप में भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबले को भारत के पक्ष में फिक्स्ड बताते हुए लाहौर उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें संघीय जांच एजेंसी और नेशनल अकाउंटिबीलिटी ब्यूरो से इसकी जांच कराने की मांग की गई। लाहौर उच्च न्यायालय में मुहम्मद इरफान मुख्तार ने याचिका दायर की है। अपनी याचिका में उन्होंने दोनों देशों के बीच मैच के दौरान क्रिकेट कूटनीति को एक साजिश करार दिया। याचिका को मुख्तार के वकील मुहम्मद अजहर सिद्दीकी ने दायर किया जिसमें पाकिस्तान के गृह और सूचना मंत्रियों, पाकिस्तान किक्रेट चयन बोर्ड के अध्यक्ष, टीम के कप्तान शाहिद आफरीदी, टीम के अन्य खिलाड़ी मिसबाह-उल-हक, उमर अकमल और कामरान अकमल एवं ब्रिटेन, भारत और संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के दूत पर आरोप लगाए गए हैं। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में दावा किया है कि इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने भारत के सामने पूरी तरह से समर्पण कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाक, मैच, जांच, लाहौर, हाईकोर्ट, याचिका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com