विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2016

पांच खास बातें जिन्होंने बदल दिया मोहम्मद अली का जीवन...

पांच खास बातें जिन्होंने बदल दिया मोहम्मद अली का जीवन...
मोहम्मद अली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुक्केबाजी में दुनिया में लंबे समय तक अपना सिक्का जमाए रहे मोहम्मद अली का आज निधन हो गया। जानिए वे पांच बातें जिन्होंने मोहम्मद अली के जीवन को बदल दिया-

1. साल 1954 के अक्टूबर महीने में 12 साल की उम्र में मोहम्मद अली की एक साइकल चोरी हो गई थी। वे चोरी की शिकायत लेकर पुलिस के पास गए। जो विल्सन नाम के एक गोरे पुलिस वाले ने अली को मुक्केबाजी में हाथ आजमाने की सलाह दी। अली को उनकी साइकल तो वापस नहीं मिली लेकिन उनका जीवन पूरी तरह बदल चुका था।

----- ----- ----- ----- -----
जानें कैसे हुआ निधन
----- ----- ----- ----- -----

2. बचपन से ही वे नस्लभेद और रंगभेद का शिकार रहे, इसीलिए जब मौका मिला तो उन्होंने अपना नाम कैसियस क्ले से बदलकर मोहम्मद अली कर दिया। अमेरिका के कई क्रिश्चियन लोगों को यह बात ठीक नहीं लगी लेकिन मोहम्मद अली का मानना था कि उन्हें कैसियस क्ले नाम से अभी भी भेदभाव की बू आती है।

3. सन 1960 में ओलिंपिक चैंपियन बनने के बाद वे 1964 में सनी लिस्टन को हराकर विश्व चैंपियन बन गए। इस बीच उन्होंने अमेरिका की वियेतनाम युद्ध की नीतियों की खुलकर आलोचना की। उन्होंने हर नागरिक के लिए दो साल की अनिवार्य सेवा देने से भी मना कर दिया क्योंकि अली के हिसाब से वियेतनाम में सिर्फ निर्दोष लोगों को ही मारा जा रहा था। अली के इस इनकार ने उन्हें अमेरिका में विलेन बना दिया। कई लोग उन्हें गद्दार भी कहने लगे।

4. अली ने वही किया जो उन्हें पसंद था। उन पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया और विश्व चैंपियन का उनका ताज भी छीन लिया गया लेकिन अली नहीं झुके। वे गरीब और रंगभेद के शिकार कौम के हीरो बन गए। खाड़ी युद्ध से पहले वे अगवा किए गए 15 अमेरिकी नागरिकों को छुड़ाने के लिए खुद सद्दाम हुसैन से मिलने इराक गए। वे उत्तर कोरिया और अफगानिस्तान के दौरे पर भी सेना को बढ़ावा देने के लिए गए।

5. सन 1980 में अली रिटायर हो गए और उन्हें तभी पता चला कि उन्हें पारकिंसन की बीमारी है। उनकी सेहत पूरी तरह बिगड़ने लगी। 1996 में जब अटलांटा ओलिंपिक खेल की मशाल जलाने के लिए अली को बुलाया गया, तो बीमारी से उनके हाथ कांप रहे थे, लेकिन उनकी हिम्मत को तब भी कोई हिला नहीं पाया। इस नजारे को देखकर दुनिया भर में लाखों लोग रो पड़े।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद अली का निधन, पांच बातें, बॉक्सर, Mohammad Ali, Boxer, Five Things
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com