प्रतीकात्मक तस्वीर
दुनिया में खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलिंपिक के शुरू होने के अब महज 50 दिन बचे हैं। हर चार साल में होने वाली खेलों की यह सबसे पुरानी प्रतियोगिता इस बार ब्राजीली शहर रियो डि जिनेरियो में 5-21 अगस्त के बीच आयोजित होने जा रही है। इसमें 200 से भी अधिक देशों के तकरीबन 10 हजार एथलीट हिस्सा लेंगे।
वर्ष 1900 से भारत की उपस्थिति भी इसमें किसी न किसी रूप में रही है। औपनिवेशिक ब्रिटिश भारत की तरफ से सन 1900 में एकमात्र खिलाड़ी नॉमर्न गिल्बर्ट प्रिचार्ड ने शिरकत की थी। इस प्रकार वह भारत की तरफ से ओलिंपिक में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने।
नॉमर्न प्रिचार्ड
प्रिचार्ड का जन्म 1877 में कोलकाता में हुआ था और उनके माता-पिता ब्रिटिश नागरिक थे। वह ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले भारत में जन्मे पहले एथलीट थे। भारत के रूप में किसी एशियाई देश के लिए ओलिंपिक मेडल जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने 1900 में पेरिस में आयोजित ओलिंपिक में दो सिल्वर मेडल जीते। वे दोनों एथलीट स्पर्द्धाएं 200मी दौड़ और 200 मी हर्डल रेस की थीं।
1905 में प्रिचार्ड स्थाई रूप से ग्रेट ब्रिटेन चले गए। बाद में हॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए अमेरिका चले गए और साइलेंट फिल्मों के एक्टर बन गए। हॉलीवुड फिल्मों में वह नॉर्मन ट्रेवर के नाम से जाने गए। उन्होंने उस दौर की चर्चित फिल्मों 'बियू गेस्टे' (1926)और 'डासिंग मदर्स'(1926) में काम किया। 1929 में उनकी मृत्यु हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रियाे ओलिंपिक 2016, रियो डि जिनेरियो, भारतीय एथलीट, नॉमर्न गिल्बर्ट प्रिचार्ड, 1900 ओलिंपिक खेल, नॉर्मन ट्रेवर, Rio Olympic 2016, Rio De Janeiro, Indian Athlete, Norman Gilbert Prichard, 1900 Plympic Game