मैक्सिको ने गोलकीपर गुइलेर्मो ओचोआ के कम से कम दो शानदार बचाव की बदौलत मेजबान ब्राजील को फीफा विश्वकप के ग्रुप ए मुकाबले में जीत से महरूम रखते हुए गोल रहित ड्रॉ खेला।
फ्रांस के एसी एजासिओ की ओर से खेलने वाले 28-वर्षीय ओचोआ ने सबसे पहले 26वें मिनट में नेमार के प्रयास को नाकाम किया, जब उन्होंने इस स्टार के हेडर को अपनी दाईं ओर गोता लगाते हुए रोक दिया।
ओचोआ ने इसके बाद 87वें मिनट में थिएगो सिल्वा के हेडर को भी गोल में जाने से रोक दिया, जिससे स्टेडियम में मौजूदा ब्राजील के हजारों प्रशंसक निराश हो गए।
क्रोएशिया पर ब्राजील की 3-1 की जीत के दौरान दो गोल करने वाले नेमार ने कई शानदार मूव बनाए, लेकिन एस्टाडियो कास्टेलाओ में गर्म और उमस भरे मौसम में उन्हें गोल करने में सफलता नहीं मिल पाई। पांच बार का चैंपियन ब्राजील पूरे मैच में अधिकांश समय दबदबा बनाने के बावजूद मैक्सिको के डिफेंस और गोलकीपर ओचोआ को भेदने में नाकाम रहा।
यह ड्रॉ इस विश्वकप का दूसरा गोल रहित ड्रॉ मैच है। इससे पहले ईरान और नाईजीरिया का मैच भी गोल रहित ड्रॉ रहा था। इस ड्रॉ के बाद ब्राजील और मैक्सिको ग्रुप ए में चार-चार अंक के साथ शीर्ष पर हैं। क्रोएशिया और कैमरून की मौजूदगी वाले इस ग्रुप से अभी कोई अंतिम 16 में जगह पक्की नहीं कर पाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं