विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2014

फीफा वर्ल्डकप 2014 : गोलों की बौछार से ब्राजील को शर्मसार करके जर्मनी फाइनल में

फीफा वर्ल्डकप 2014 : गोलों की बौछार से ब्राजील को शर्मसार करके जर्मनी फाइनल में
बेलो होरिजोंटे:

पांच बार के चैंपियन ब्राजील के लिए फुटबॉल इतिहास का सबसे काला अध्याय लिखते हुए जर्मनी ने उसे 7-1 से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया और इसके साथ ही फुटबॉल का दीवाना मेजबान देश शोक के सागर में डूब गया।

घायल सुपरस्टार नेमार के बिना जज्बातों से भरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली ब्राजीली टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में यह सबसे शर्मनाक हार है। जर्मनी ने जापान में 2002 फाइनल में 0-2 से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।

जर्मनी के लिए थॉमस मूलर ने 11वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद मिरोस्लाव क्लोसे (23वें), टोनी क्रूस (24वें और 26वें), सैमी केदिरा (29वें) और आंद्रे शूएरले (69वें और 79वें) ने गोल दागे। ब्राजील के लिए एकमात्र गोल 90वें मिनट में ऑस्कर ने किया, लेकिन तब तक टीम का फुटबॉल के इस महासमर से बाहर होना तय हो चुका था।

ऐसा लग रहा था मानो ब्राजीली फुटबॉल खेलना ही भूल गए हैं, क्योकि पहले आधे घंटे में उन्होंने पांच गोल गंवा दिए। निलंबित कप्तान थिएगो सिल्वा के बगैर टीम अमैच्योर क्लब टीम से भी बदतर खेल रही थी। क्लोसे विश्वकप के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने 16वां गोल दागा। उन्होंने ब्राजील के रोनाल्डो को पछाड़ा, जिनके नाम 15 गोल हैं। इसके अलावा वह चार विश्वकप सेमीफाइनल खेलने वाले भी इकलौते खिलाड़ी बन गए।

दूसरी ओर मैदान को पीले सागर में डुबोने वाले ब्राजीली प्रशंसक इस शर्मनाक हार के बाद सदमे में नजर आए। कई सरेआम फफक पड़े, तो कइयों के मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे। अब तक ब्राजीली रियो दि जिनेरियो के माराकाना स्टेडियम पर खेले गए 1950 विश्वकप फाइनल में उरूग्वे से मिली हार को 'राष्ट्रीय त्रासदी' मानते आए थे, लेकिन अब देखना होगा कि 64 साल बाद टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे देश पर जर्मनी के हाथों इस हार का कितना असर होगा।

वहीं लगातार चौथा विश्वकप सेमीफाइनल खेल रहे जर्मन खिलाड़ियों ने पहले ही हाफ में मैच का नतीजा साफ कर दिया था, जब उन्होंने सात मिनट के भीतर चार गोल किए। मूलर के गोल के बाद ब्राजीली डिफेंस तितर-बितर हो गया। मैच के पहले कॉर्नर पर किसी ब्राजीली डिफेंडर ने मूलर को मार्क ही नहीं किया था। मूलर ने अपने दूसरे प्रयास में गोल किया, क्योंकि उनका पहला शॉट ब्राजीली गोलकीपर जूलियो सेसार ने बचा लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फीफा वर्ल्डकप 2014, फुटबॉल विश्वकप 2014, जर्मनी, ब्राजील, FIFA World Cup 2014, Football World Cup 2014, Germany, Brazil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com